‘चंदू चायवाले का बेटा’ छोटी सी उम्र में ही इरफान से सलमान तक को कर चुका है सरप्राइज
- 1 / 7
कपिल शर्मा के शो में चंदू चायवाले के बेटे के किरदार से लोकप्रिय हुए आर्यन प्रजापति ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर रखा है। महज 12 साल की उम्र में ही वह टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपना जलवा दिखा चुके हैं। दिवंगत एक्टर इरफान खान से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान तक आर्यन की एक्टिंग के मुरीद हो गए थे।
- 2 / 7
आर्यन प्रजापति 5 साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रहे हैं। इन दिनों वह 'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू के बेटे रितिक के रोल में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
- 3 / 7
आर्यन ने सलमान खान की फिल्म भारत में सुनील ग्रोवर के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म में आर्यन की एक्टिंग से सलमान काफी सरप्राइज हुए थे।
- 4 / 7
एक बार कपिल शर्मा शो में जब इरफान ने आर्यन की एक्टिंग देखी तो उससे कह दिया था कि तू बड़ा होकर हीरो बनेगा। इरफान आर्यन की एक्टिंग से काफी प्रभावित दिखे थे।
- 5 / 7
- 6 / 7
आर्यन ने साल 2013 में रावी नाम के सीरियल से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था।
- 7 / 7
(All Photos: Instagram@aarya.prajapati)