टीवी न्यूज पिछले काफी समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ न्यूज एंकर्स स्टूडियो में अपने प्रोग्राम करने के अंदाज के लिए चर्चित हैं तो वहीं कुछ अजीब तरीके से न्यूज रिपोर्टिंग के लिए खूब ट्रोल भी हुए । कई बार टीवी पर न्य़ूज रिपोर्टर्स/एंकर्स इस तरह से रिपोर्टिंग करते दिखे कि देखते ही देखते वायरल हो गए। ऐसी अजीबोगरीब तरीके से रिपोर्टिंग करते देख लोगों ने खूब मजे लिए: रिपब्लिक टीवी का रिपोर्टर सुशांत केस की रिपोर्टिंग के लिए टैेक्सी की छत पर बैठ गया था। -
दीपक चौरसिया चांद पर भारतीय रॉकेट के पहुंचने की रिपोर्टिंग कुछ इस अंदाज में करते दिखे थे। उन्होंने एस्ट्रोनॉट्स की तरह कपड़े पहनने की कोशिश की थी। हाथों में जुराब पहन लिए थे और हेलमेट भी लगा लिया था। दीपक चौरसिया इस तरह की रिपोर्टिंग के लिए खूब ट्रोल हुए थे।
-
पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्टर किसी राजा के महल की रिपोर्टिंग करते हुए राजा की तरहव ही तैयार हो गया और तलवार भांज रिपोर्टिंग करने लगा था।
-
पाकिस्तान का एक न्यूज रिपोर्टर कब्र में लेटकर लाइव करता दिखा था।
-
साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ की रिपोर्टिंग करते न्यूज एक्सप्रेस के नारायण परागें।
-
यह पाकिस्तानी रिपोर्टर नदी में गले तक पानी में डूब रिपोर्टिंग करता दिखा था।
-
एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत की रिपोर्टिंग करता एक न्य़ूज रिपोर्टर।
-
इस तस्वीर में रिपब्लिक टीवी का रिपोर्टर साइकिल पर बैठ गोल-गोल घूम रहा है औऱ रिपोर्टिंग कर रहा है।
-
पाकिस्तान के जियो टीवी का रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान गधे पर बैठा दिखा था।
