46 साल में मलाइका अरोड़ा की छरहरी काया, इन तस्वीरों से दिल जीत रहीं 17 साल के बेटे की मां
- 1 / 5
मलाइका अरोड़ा ने भले ही फिल्मी प्रोजेक्ट्स से दूरियां बना रखी हों लेकिन बॉलीवुड सुर्खियों में वह हमेशा अपनी जगह बनाए रखती हैं। सोशल मीडिया के जरिए आए दिन ही मलाइका की ऐसी तस्वीर सामने आती है जिस पर लोगों का अटेंशन मिलता है और वो छा जाती हैं। मुन्नी बदनाम फेम एक्ट्रेस भले ही किसी फिल्म की लीड एक्ट्रेस न हों लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल की है। अब जब वह बी-टाउन से दूर हैं तो लोग उनकी फिटनेस के दीवाने हैं। इंस्टाग्राम पर मलाइका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह स्पोर्टी लुक में दिख रही हैं। तस्वीरों को देख साफ जाहिर होता है कि फोटोग्राफर्स ने ये तस्वीरें उनके जिम से आने के बाद क्लिक हीं। आइए डालते हैं मलाइका की कुछ और तस्वीरों पर एक नजर।
- 2 / 5
बहरहाल, जो भी हो 46 साल में भी वह 26 साल की लड़की को फिटनेस में मात दे सकती हैं।
- 3 / 5
17 साल के बेटे की मां होने के बाद भी वह खुद को मेंटेन करती हैं।
- 4 / 5
उनकी छरहरी काया के वैसे तो कई दीवाने हैं लेकिन अर्जुन कपूर तो उन्हें अपना दिल तक दे बैठे हैं।
- 5 / 5
दोनों के रोमांस के किस्से तो आए दिन ही आते हैं लेकिन अब माना जा रहा है कि इस साल मलाइका-अर्जुन शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हाल ही में मलाइका से जब शादी को लेकर पूछा गया था। तब उन्होंने कहा था कि, 'मैं अभी अपनी टीम के साथ अपना बिजनेस आगे बढ़ाना चाहती हूं। मैं अभी कुछ बड़ा करना चाहती हूं। मेरे लिए साल 2019 बहुत अच्छा गया है क्योंकि मुझे एक बिजनेस वुमन के तौर पर पहचान मिली है। शादी की बात करें तो अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम एक समय पर एक ही कदम उठा सकते हैं।''