लग्जरी में बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ती हैं अर्चना पूरन सिंह, देखें कितना आलीशान है उनका बंगला
- 1 / 12
Archana Puran Singh House Photos: अर्चना पूरन सिंह ने बी ग्रेड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत कर आज बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि हर घर में लोग उन्हें पहचानते हैं। अपने करियर में अर्चना ने शाहरुख, सलमान अक्षय से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। इन दिनों वह छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा रही हैं। अर्चना काफी लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती हैं। सोशल मीडिया पर उनके घर की झलकियां भी दिखती हैं। घर बेहद शानदार है।
- 2 / 12
अर्चना पूरन सिंह का मुंबई के मड आयलैंड में बड़ा सा बंगला है।
- 3 / 12
अर्चना अकसर सोशल मीडिया में अपने बंगले की तस्वीरें औऱ वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।
- 4 / 12
तस्वीरों में अर्चना के घर की भव्यता देखते ही बनती है।
- 5 / 12
घर में बड़ा सा लॉन एरिया है।
- 6 / 12
अर्चना एक बार एक वीडियो शेयर किया था जिसमेंं उनके पति परमीत सेठी गार्डन एरिया में झाड़ू लगाते दिखे थे।
- 7 / 12
अर्चना का ये घर क्षेत्रफल औऱ लग्जरी के मामले कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को भी मात देता है।
- 8 / 12
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने परमीत सेठी के साथ प्रेम विवाह किया है। शादी से पहले दोनों कई सालों तक लिव इन में रहे।
- 9 / 12
अर्चना और परमीत दोनों की ही ये दूसरी शादी थी। इससे पहले दोनों के अपने पार्टनर संग तलाक हो चुका था।
- 10 / 12
अर्चना और परमीत सेठी के 2 बच्चे हैं। बच्चों का नाम आयुष्मान और अंशुमान सेठी है।
- 11 / 12
अर्चना अपने मड आयलैंड वाले इस बंगले में पूरे परिवार के साथ रहती हैं।
- 12 / 12
All Photos: Social Media