
Aparna Yadav With Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी (SP) का साथ छोड़ बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया था। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई की पत्नी हैं। देखिए अपर्णा यादव ने बीजेपी की जीत के बाद किस अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की है:

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों/रूझानों के बाद अपर्णा यादव लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नजर आईं।

अपर्णा यादव ने जीत की खुशी में झूम रहे कार्यकर्ताओं के साथ ही अपना उल्लास भी जाहिर किया।

जश्न की तस्वीरें शेयर करते हुए अपर्णा ने लिखा- दिल पर भगवा प्रेम छाया है, जय श्री राम।

अपर्णा यादव की इन तस्वीरों पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ समर्थक उन्हें मंत्री बनने की अग्रिम बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

बता दें कि यूपी में बीजेपी की जीत के बाद अपर्णा यादव सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं। अपर्णा की बेटी प्रथमा ने योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाया और आरती भी उतारी।

सीएम योगी के सत्कार का वीडियो शेयर करते हुए अपर्णा यादव ने लिखा- जब तक खून में है हलचल, भगवा झुक नहीं सकता।