‘पैसे होते हुए भी नहीं दिए मुझे..’, जब अमिताभ बच्चन ने अमर सिंह की मदद करने से कर दिया था मना
- 1 / 10
Amar Singh Amitabh Bachchan: अमर सिंह जब तक जीवित रहे अपनी दोस्ती के लिए चर्चित रहे। राजनीति से उद्योग औऱ खेल से सिनेमा जगत तक, हर जगह प्रभावशाली लोगों से उनकी दोस्ती रही। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को वो अपना बड़ा भाई बताते थे। दोनों के रिश्ते इतने मधुर बताए जाते थे कि अमिताभ के बंगले में अमर सिंह के लिए एक कमरा हमेशा रिजर्व रहता था, ताकि वह जब भी मुंबई आएं तो होटल में ना रुकें। फिर एक दौर ऐसा आया जब दोनों के बीच दूरी बढ़ गई। रिश्ते में दरार पड़ी तो कई बातें सामने आईं:
- 2 / 10
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ और अमर सिंह के बीच दरार तब बढ़ना शुरू हुई जब अमर सिंह को समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया।
- 3 / 10
जब अमर सिंह को सपा ने बाहर निकाला तब जया प्रदा ने भी सपा छोड़ दी लेकिन जया बच्चन मुलायम सिंह यादव के साथ बनी रहीं। अमर सिंह को लगता था कि जया बच्चन उनके साथ खड़ी रहेंगी लेकिन जया बच्चन ने सपा को चुना।
- 4 / 10
अमर सिंह का कहना था कि जया बच्चन को वही राजनीति में लेकर आए थे। सपा में उन्होंने ही शामिल करवाया औऱ फिर राज्यसभा सांसद बनवाया। जब अमर सिंह के निष्कासन के बाद भी जया सपा में बनी रहीं तो अमर सिंह ने बच्चन परिवार से दूरिया बढ़ा लीं।
- 5 / 10
तमाम इंटरव्यूज में अमर सिंह से बच्चन परिवार से खटास का कारण पूछा जाने लगा। अमर सिंह ने तमाम कारणों का जिक्र किया। उसमें एक कारण ये भी बताया कि अमिताभ पैसों को लेकर काफी असुरक्षित महसूस करते हैं।
- 6 / 10
अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन से मदद मांगी। बकौल अमर सिंह अमिताभ ने पैसे होते हुए भी उन्हें देने से साफ मना कर दिया।
- 7 / 10
अमिताभ के इनकार ने अमर सिंह को काफी तकलीफ पहुंचाई। दरअसल अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन के बुरे दौर में उनकी आर्थिक मदद की थी।
- 8 / 10
खुद अमिताभ कह चुके हैं कि अगर अमर सिंह ने उनकी मदद नहीं की होती तो वह सड़क पर आ गए होते।
- 9 / 10
अमर सिंह ने बताया था कि अमिताभ का रवैया कई बार ऐसा रहा जो काफी तकलीफदायक था फिर भी वह उसे बर्दाश्त करते रहे। लेकिन जब पानी सिर से ऊपर उठा तो उन्हें किनारा करना पड़ा।
- 10 / 10
Photos: Indian Express Archives and Social media