-
सोमवार 20 फरवरी को दादासाहब फाल्के इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 का आयोजन हुआ। शाम को रंगीन बनाने बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक के कई चर्चित चेहरे शामिल हुए। विद्या बालन खूबूसरत लहंगे में पहुंची थीं। (Source: PTI)
-
ब्लू ड्रेस में श्रिया सरन भी काफी हॉट लग रही थीं।(Source: PTI)
-
ईशा कोप्पिकर ने इस ईवेंट के लिए गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी पहनी थी। (Source: Varinder Chawla)
-
आलिया भट्ट और रेखा ने कार्यक्रम में साड़ी पहन हाजिरी दर्ज कराई। (Source: Varinder Chawla)
-
शिमरी सिल्वर साड़ी में बरखा सिंह भी बेहद कमाल की लगीं।Barkha Singh’s shimmery silver sari looked glamourous as ever. (Source: Varinder Chawla)
-
तेजस्वी प्रकाश ने फ्लोरल एमब्रॉयडरी वाली पिंक साड़ी पहन कार्यक्रम में शिरकत की। (Source: Varinder Chawla)
-
इंडो वेस्टर्न ड्रेस में दलकीर सलमान भी काफी हैंडसम लग रहे थे।(Source: Varinder Chawla)
-
वरुण धवन और अनुपम खेर। (Source: PTI)
-
श्रेयश तलपड़े और रोनित रॉय ने भी कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। (Source: Varinder Chawla)
