क्या आप शिल्पा शेट्टी को योगा आईकन समझते हैं, देखिए आलिया का जबर्दस्त योगा
- 1 / 6
आलिया भट्ट एक ऐसी स्टार बन गई हैं जो जहां जाती हैं वहीं लोगों की नजरों को अपनी ओर खींच लेती हैं। हाल ही में उन्होंने एक मैग्जीन के कवर लॉन्च के मौके पर अपना स्टनिंग अवतार दिखाया। इसके बाद चिल्ड्रन डे के मौके पर उन्होंने एनजीओ के बच्चों के साथ एक एक्ट करके दिल जीत लिया था। ये किसी को नहीं पता था कि उन्हें योगा पसंद है जिसकी झलक हाल ही में देखने को मिली है।
- 2 / 6
एक्टर हाल ही में सुपर डांसर के सेट पर वो अपनी फिल्म डियर जिंदगी को प्रमोट करने के लिए गए थे। ये बात सभी को पता है कि शिल्पा शेट्टी योगा करती हैं लेकिन आलिया ने शो में सभी के सामने अपने योगा पॉश्चर दिखाए।
- 3 / 6
आलिया ने शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु के पैनल को ज्वाइन किया था।
- 4 / 6
जज शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ आलिया कबड्डी खेलती हुई।
- 5 / 6
अपने करियर के मशहूर गाने पर आलिया ने बच्चों के साथ डांस किया।
- 6 / 6
आलिया और शाहरुख की डियर जिंदगी 25 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें किंग खान कायरा के लव गुरू बने हैं।
No Comments.