किसी को 30 तो किसी को लगे मात्र 16 दिन, बेहद कम समय में बनकर तैयार हो गई थी ये 7 फिल्में
- 1 / 8
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनके निर्माण में सालों लग गए। वहीं कुछ फिल्में महज चंद दिनों के अंदर ही बनकर तैयार हो गईं। जब इन फिल्मों ने सिनेमाघरों का रुख किया तो दर्शक टूट पड़े। चंद दिनों में बनकर तैय़ार हुई इन फिल्मों को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से भी खूब सराहना मिली। आइए डालते हैं ऐसी चंद फिल्मों पर एक नजर (Photos: Youtube):
- 2 / 8
करीना औऱ अर्जुन कपूर स्टारर की एंड का 45 दिनों में पूरी हो गई थी।
- 3 / 8
रितिक रौशन की फिल्म काबिल की शूटिंग 77 दिनों में पूरी कर ली गई थी।
- 4 / 8
कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 3 की शूटिंग 38 दिनों में पूरी हुई थी।
- 5 / 8
- 6 / 8
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की पूरी शूटिंग 30 दिन में ही कंप्लीट कर ली गई थी।
- 7 / 8
अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग 30 दिनों में पूरी हो गई थी।
- 8 / 8
नवाजुद्दीन की फिल्म हरामखोर मात्र 16 दिनों में ही बनकर तैयार हो गई। फिल्म को श्लोक शर्मा ने डायरेक्ट किया था।