जब अक्षय कुमार ने अपनी सास डिंपल कपाड़िया को ही डेट करने की जताई थी इच्छा
- 1 / 7
Akshay Kumar Dimple Kapadia: डिंपल कपाड़िया ने पहली फिल्म बॉबी के बाद ही राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी रचा ली थी। जब वह 17 साल की थीं तब उन्होंने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को जन्म दिया। ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अक्षय कुमार संग शादी कर ली। हालांकि इस शादी को लेकर डिंपल के मन कई तरह के शक थे जो बाद में गलत साबित हुए।
- 2 / 7
ट्विंकल की शादी से पहले डिंपल कपाड़िया को लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं। ऐसा उनकी एक पत्रकार दोस्त ने उन्हें बताया था।
- 3 / 7
अक्षय अपनी सास डिंपल कपाड़िया के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। वह उनके साथ खूब मजाक भी करते हैं।
- 4 / 7
एक बार तो किसी अवार्ड फंक्शन में उन्होंने सबके सामने डिंपल कपाड़िया पर ऐसा प्रैंक किया कि सबकी हंसी छूट गई थी।
- 5 / 7
करण जौहर के शो कॉफी विद करन में अक्षय कुमार ने बताया था कि वह अपनी सास डिंपल कपाड़िया के साथ डेट पर जाना चाहेंगे।
- 6 / 7
दरअसल शो में करण जौहर ने उनसे पूछा था कि आगर वह शादीशुदा नहीं होते तो किस एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाना चाहते।
- 7 / 7
All Photos: Social Media