अपनी सास डिंपल से महज 10 साल छोटे हैं अक्षय कुमार, जानिए दोनों के बीच है कैसी बॉन्डिंग
- 1 / 7
Akshay Kumar MIL Dimple Kapadia: अक्षय कुमार 3 दशक से बॉलीवुड में छाए हुए हैं। अक्षय ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। प्रोफेशनल करियर के साथ ही अक्षय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। फिर चाहे शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) जैसी एक्ट्रेसेज के साथ उनका लव अफेयर हो या फिर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी।
- 2 / 7
अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी और एक्ट्रेस रह चुकीं ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई है। दोनों की शादी साल 2001 में हुई थी।
- 3 / 7
अक्षय कुमार अपनी सास डिंपल कपाड़िया से महज दस साल छोटे हैं। डिंपल जहां 1953 मैं पैदा हुई थीं तो अक्षय कुमार का जन्म 1963 में हुआ था।
- 4 / 7
अक्षय कुमार अपनी सास से काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों के बीच दोस्तों जैसा माहौल है।
- 5 / 7
कई बार सार्वजनिक जगहों पर भी अक्षय की अपनी सास डिंपल के साथ कमाल की बॉन्डिंग नजर आ चुकी है।
- 6 / 7
बता दें कि डिंपल कपाड़िया जब 16 साल की थीं तभी 1973 में राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी।शादी के साल भर बाद ही उन्होंने ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था।
- 7 / 7
1982 में डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं। फिलहाल अक्षय कुमार डिंपल और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का खयाल रख रहे हैं। (All Photos: Social Media)