पति से टूटा रिश्ता तो पिता बने सहारा, तलाक के बाद पापा के साथ रहने लगीं ये फिल्मी सेलेब्स
- 1 / 6
शादी के बाद कोई नहीं चाहता कि ऐसा कुछ हो कि तलाक लेने की नौबत आ जाए। हालांकि ऐसा होता है और खूब शादियां टूटती भी हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स का भी उनते पति से तलाक हो गया। तलाक के बाद इन सेलेब्स को उनके पिता से काफई सहारा मिला। ना सुर्फ पापा का साथ मिला बल्कि जमकर इमोशनल सपोर्ट भी मिला। आइए डालते हैं ऐसी ही 5 सेलेब्स पर एक नजर (Photos:Social Media):
- 2 / 6
2016 में करिश्मा कपूर का पति संजय से तलाक हो गया। तलाक केबाद अपने दोनों बच्चों के साथ करिश्मा पापा रणधीर कपूर के संग रहती हैं। रणधीर से उन्हें पूरा इमोशनल सपोर्ट भी मिलता है।
- 3 / 6
ऋतिक रौशन और सुजैन खान का 2014 में तलाक हो गया। तलाक के बाद सुजैन के दोनों बच्चे पापा ऋतिक रोशन के साथ ही रहते हैं। वहीं सुजैन अपने पापा संजय खान के घर में रहती हैं।
- 4 / 6
पूजा बेदी ने फरहान फर्नीचरवाला से 2013 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद वह पिता कबीर बेदी के साथ रहने लगीं। दिलचस्प बात ये है कि कबीर बेदी के तीन तलाक हो चुके हैं। फिलहाल वो अपनी चौथी शादी में हैं।
- 5 / 6
सुनैना रौशन ने पहली शादी आशीष सोनी से की। साल 2000 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद सुनैना ने मोहन नागर से 2009 में की। मोहन से भी सुनैना का तलाक हो गया। जिंदगी की इन उलझनों को सहने के बाद सुनैना अपने पापा राकेश रोशन के साथ रहने लगी।
- 6 / 6
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या का साल 2017 में पति से तलाक हो गया। तलाक के बाद सौंदर्या अपने पापा रजनीकांत के घर ही रहने लगीं। हालांकि अब सौंदर्या ने फिर से शादी कर ली है औऱ पति के साथ रहती हैं।