
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजनीतिक दृष्टि से भी यूपी काफी अहम है। कहा जाता है कि जिस पार्टी ने यूपी जीत ली वह दिल्ली भी जीतता है। इस राज्य ने कई प्रधानमंत्री दिये हैं। मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी यूपी के वाराणसी से ही लोकसभा सदस्य हैं।

मौजूदा राजनीति में पीएम मोदी के अलावा कई और ऐसे चर्चित नाम हैंं जो मूल रूप से यूपी के बाहर के हैं लेकिन यहीं से चुनाव लड़ते हैं। इनमें से कुछ तो मंत्री और मुख्यमंत्री भी रहे। आइए डालते हैं एक नजर:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव के रहने वाले हैं। हालांकि पहले उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा था।

अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से दो बार लोकसभा सांसद रहने वालींंडिंपल यादव भी उत्तराखंड की हैं।

केंद्र में मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं। वह मूल रूप से यूपी के बाहर की हैं और दिल्ली में ही रहकर पली बढ़ी हैं। उनके पिता पंजाबी और मांबंगाली थीं।

रामपुर से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वालीं जया प्रदा आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं।

मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी तमिलनाडु की हैं।

पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल होने को लेकर काफी चर्चा में रहीं. अपर्णा मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार से हैं।