
Akhilesh Yadav Mulayam Singh Yadav: यूपी में विधानसभा (UP Elections 2022) का चुनाव पूरे जोरों पर है। नेताओं के बीच जुबानी जंग और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला आम हो चला है। ऐसे ही माहौल में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) के बहनोई ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पिता को घर में बंधक बना रखा है। आइए जानें कौन हैं ऐसा आरोप लगाने वाले प्रमोद गुप्ता:

प्रमोद गुप्ता मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और अखिलेश यादव के मौसा लगते हैं।

प्रमोद की शादी मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना की बहन से हुई है।

प्रमोद गुप्ता ने हाल ही में बीजेपी जॉइन कर ली। बीजेपी में जाते ही उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कह दिया कि उन्होंने मुलायम सिंह को बंधक बना कर रखा है।

प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाया कि मुलायम को उनके आवास (विक्रमादित्य मार्ग) पर बंधक बना लिया गया है। उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

प्रमोद गुप्ता के इन आरोपों को अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई तवज्जो नहीं दी गई और ना ही इस पर किसी की कोई प्रतिक्रिया आई।

जहां तक बात प्रमोद गुप्ता की करें तो वह 2012 से 2017 तक बिधूना विधानसभा सीट से सपा से विधायक रहे। तब अखिलेश यादव सीएम बने थे फिर भी उन्हें सरकार में कोई पद नहीं मिला।

2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश ने प्रमोद गुप्ता का टिकट काट दिया था। जिसके बाद वह शिवपाल यादव के खेमे में चले गए थे।

2022 में जब शिवपाल और अखिलेश ने गठबंधन कर लिया तो प्रमोद गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

Photos: Agency And Social media