
Who is Kajal Nishad: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गोरखपुर के कैपियरगंज से काजल निषाद को विधानसभा का टिकट दिया है। काजल निषाद (Kajal Nishad) पिछले साल ही सपा में शामिल हुई थीं। काजल पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन जीत नहीं पाई थीं।

काजल निषाद की सबसे बड़ी पहचान ये है कि वह एक्ट्रेस हैंं। भोजपुरी के अलावा हिंदी मनोरंंजन जगत में भी काजल ने काम किया है।काजल को सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो लापतागंंज से काफी शोहरत मिली थी।

साल 2012 मे काजल ने राजनीति का रुख किया और कांंग्रेस के टिकट पर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा लेकिन तब वह हार गई थींं।

कांग्रेस से कुछ समय बाद ममोहभंंग हुआ तो वह निषाद पार्टी मे शामिल हो गईंं। 2021 मे काजल ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली।

काजल के निजी जीवन की बात करें तो वह मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं। उनके पेरेंट्स कच्छ गुजरात से हैं।

काजल निषाद ने गोरखपुर जिले भाऊपार गांव के रहने वाले भोजपुरी फिल्म निर्माता संजय निषाद से शादी की है।

Photos: Kajal Nishad Facebook