
UP Election Result 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के कई चर्चित चेहरों ने दल बदल किया। इनमें मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) से योगी (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री रहे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) तक का नाम शामिल है। आइए डालते हैं इस चुनावी मौसम में दल बदने वाले कुछ चर्चित नेताओं के परिणाम पर एक नजर:

स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इस चुनाव में वह बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए और फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। इस चुनाव में उन्हें पराजय हासिल हुई।

स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह योगी सरकार में मंत्री पद और बीजेपी छोड़ धर्म सिंह सैनी भी सपा में चले गए थे। वह सहारनपुर की नकुंड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और बीजेपी के मुकेश चौधरी से हार गए।

योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने भी बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामा था। वह घोसी सीट से चुनाव जीत गए हैं।

बसपा के कद्दावर नेता और मायावती सरकार में मंत्री रहे राम अचल राजभर भी इस बार सपा के पाले में चले गए थे। अकबरपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजभर को विजय प्राप्त हुई है।

बसपा के पूर्व महासचिव लालजी वर्मा ने सपा का दामन थाम लिया था। वह कटेहरी विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीत गए हैं।

अदिति सिंह कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी के साथ हो गई थीं। वह राजयबरेली सदर सीट से इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ीं और जीतीं।

गोरखपुर से बसपा के विधायक रहे विनयशंकर तिवारी इस चुनाव सपा में शामिल हो गए थे। सपा के टिकट पर इस बार वह चिल्लूपार सीट हार गए।

Photos: Agency and Social Media