‘सिर्फ पत्नी ही देती है साथ..’, मुलायम से रार के बाद अखिलेश यादव ने बताई थी डिंपल की अहमियत
- 1 / 15
Mulayam Singh Yadav Akhilesh Yadav Dimple Yadav: यूपी में मुलायम सिंह यादव का परिवार काफी रसूख रखता है। साल 2017 में राज्य के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जो परिवार में कलह मची थी उसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। तब अखिलेश यादव की चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) और पिता मुलायम सिंह के साथ कैमरे के सामने ही तीखी बहस भी हो गई थी। मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी (Mulayam Singh Yadav Second Wife) साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) का नाम भी इस कलह के बाद उछला था।
- 2 / 15
अखिलेश यादव ने तब पिता मुलायम सिंह यादव से राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छीनकर अपने पास रख लिया था।
- 3 / 15
चाचा शिवपाल सिंह यादव को भी अखिलेश ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
- 4 / 15
अखिलेश के करीबी लोगों ने उनकी सौतेली मां साधना गुप्ता को इस पारिवारिक कलह का कारण बताया था।
- 5 / 15
हालांकि साधना गुप्ता ने अपनी सफाई में कहा था कि अगर उन्हें मुलायम का घर तोड़ना होता तो बहुत पहले तोड़ देती। इतने सालों बाद ऐसा क्यों करूंगी।
- 6 / 15
पार्टी और परिवार में उपजे इस संकट ने अखिलेश यादव को काफी मुश्किल हालातों से रूबरू करवाया।
- 7 / 15
अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बुरे वक्त में वह सिर्फ एक शख्स पर विश्वास कर सकते हैं और वह हैं उनकी पत्नी डिंपल यादव।
- 8 / 15
अखिलेश ने बताया था कि जब इंसान पर बुरा वक्त आता है तो सिर्फ उसकी पत्नी ही साथ खड़ी रहती है।
- 9 / 15
अखिलेश ने कहा था कि सिर्फ पत्नी ही है जिनपर सबसे ज्यादा विश्वास कर सकते हैं।
- 10 / 15
अखिलेश ने बताया था कि पारिवारिक कलह से उपजे हालातों से उबरने के लिए वह बच्चों के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं।
- 11 / 15
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि बच्चे नए जमाने का म्युजिक सुनते हैं तो उन्हें भी इस तरह के संगीत में रुचि जगने लगी है और मजा आने लगा है।
- 12 / 15
बता दें कि अखिलेश यादव की दो बेटियां और एक बेटा है।
- 13 / 15
पिता और चाचा के साथ रार पर अखिलेश ने कहा था कि हर किसी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आता है जब उसे कुछ कठोर फैसले लेने पड़ते हैं।
- 14 / 15
बता दें कि फिलहाल अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में अगला चुनाव भी लड़ेगी।
- 15 / 15
All Photos: Social media And PTI