-
Hema Malini niece and Juhi Chawla sister in law actress Madhu:बॉलीवुड में फिल्में मिलना जितना मुश्किल हैं, उतना ही मुश्किल उन फिल्मों में एक्टर या एक्ट्रेस को खुद को टिकाए रखना भी होता है। मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म रोज़ा (Roja) और फूल और कांटे (Phool Aur Kaante) में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मधु शाह (Madhu Shah) के साथ एक बार कुछ ऐसा ही हुआ था। मधु को एक फिल्म बड़ी ही आसानी से मिल गई,लेकिन चार दिन काम करने के बाद उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था। इस घटना से मधु को गहरा झटका लगा था। (All Photo: Social Media)
एक्ट्रेस मधु का पूरा नाम मधुबाला है। तमिल एक्ट्रेस मधु ने बॉलीवुड में बहुत कम फिल्में की, लेकिन दमदार एक्टिंग के बदौलत उनकी पहचान इंडस्ट्री में बन गई थी,लेकिन खुद के साथ हुए एक वाक्ये को कभी नहीं भूल पातीं। -
मधु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें उनकी पहली ही फिल्म से चार दिन काम कराने के बाद निकाल दिया गया था। इस बात की जानकारी उन्हें डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर ने दी भी नहीं थी।
-
फिल्म से निकाले जाने की बात उन्हें अखबार में छपी खबर से हुई थी। जब उन्होंने डॉयरेक्टर से बात की तब उन्हें पता चला कि खबर सच थी। मधु ने कहा था कि फिल्म से निकाले जाने पर उन्हें इतना बुरा लगा कि वह कई रात सो नहीं सकी थीं और वह केवल रोती रहती थीं। डॉयरेक्टर दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम शुरू कर चुके थे और उन्हें पता तक नहीं था।
-
मधु को डॉयरेक्टर के रवैये से ज्यादा दुख पहुंचा था। मेरी फैमेली और दोस्त सब इस घटना से हैरान थे। मधु ने बताया था कि ये घटना वह कभी नहीं भूल पाती और जब भी इसे याद करती हैं सिहर जाती हैं।
-
मधु ने बताया था कि इस घटना ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया था। फिल्म से बाहर होने के बाद मैंने ज्यादा मेहनत की और उसका फल मुझे मिला। वह कहती हैं कि आज वह जो कुछ भी हैं, उस घटना के कारण ही हैं।
-
मधु ने आनंद शाह से शादी की है और उनकी दो बेटियां भी हैं। मधु हेमा मालिनी की भतीजी और जूही चावला की देवरानी भी हैं।
