कहीं तो होगा फेम आमना शरीफ का नया लुक है जबरदस्त, देखें PHOTOS
- 1 / 6
कहीं तो होगा आज भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर है। आमना शरीफ का ऑन स्क्रीन नाम कशिश को लोग आज तक भूले नहीं हैं। (Image Source: Instagram)
- 2 / 6
सीरियल में उनकी राजीव खंडेलवाल के साथ जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। (Image Source: Instagram)
- 3 / 6
कहीं तो होगा के बाद आमना को होंगे जुदा ना हम शो में देखा गया था। लेकिन यह शो दर्शकों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका। (Image Source: Instagram)
- 4 / 6
आमना को आखिरी बार एक विलेन में रितेश देशमुख की पत्नी के तौर पर देखा गया था। जिसके बाद उन्होंने डिस्ट्रूब्यूटर से प्रोड्यूसर बने अमित कपूर के साथ शादी कर ली। (Image Source: Instagram)
- 5 / 6
अमित और आमना का एक बेटा अरेन कपूर है। एक बार फिर से एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ गई हैं। (Image Source: Instagram)
- 6 / 6
एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पेज पर लगातार फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल में पोस्ट की गई फोटोज से साफ लगता है कि उनका चार्म अभी खत्म नहीं हुआ है। (Image Source: Instagram)