ये हैं हरपल हंसाने वाले 6 मशहूर कॉमेडी कलाकारों की ग्लैमरस पत्नियां, देखिए तस्वीरें
- 1 / 7
बॉलीवुड में आने के लिए बेशक आपको अच्छी एक्टिंग आनी चाहिए लेकिन कॉमेडियन बनने के लिए आपके अंदर खुद का टैलेंट होना जरूरी होता है। बॉलीवुड में कई ऐसे कॉमेडियन हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर अहम पहचान बनाई है। हम बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकारों को जानते हैं जो हमें जमकर हंसाते हैं लेकिन आज हम आपको इनकी ग्लैमरस पत्नियों के बारे में बताते हैं। देखिए तस्वीरें।
- 2 / 7
कपिल शर्मा के शो में आए सुनील ग्रोवर को तो आप सभी जानते ही हैं। जो डॉक्टर गुलाटी के नाम से काफी मशहूर हैं। इनकी पत्नी का नाम है आरती। आरती बेहद ही ग्लैमरस हैं जैसा कि आप उन्हें तस्वीर में देख सकते हैं।
- 3 / 7
कपिल के शो के जरिए कीकू शारदा ने भी अपनी अहम पहचान बनाई है। इनकी पत्नी का नाम प्रियंका है,जिससे इनके दो बच्चे है,इन दोनों की जोड़ी नच बलिए में भी नजर आ चुकी हैं। ये जोड़ी छोटे पर्दे के हॉट कपल में से एक है।
- 4 / 7
कपिल शर्मा के बाद कॉमेडी कलाकारों में राजू श्रीवास्तव का नाम है। हालांकि अब वे लाइम लाइट से दूर नजर आते हैं। राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव हैं। उनके दो बच्चे हैं बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव। राजू के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव भी एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं।
- 5 / 7
एक दौर में जॉनी लीवर की कॉमेडी हर बड़े बजट की फिल्मों में नजर आती थी। इसके बाद वे फिल्मों से दूर ही हो गए। हालांकि गोलमाल अगेन में जॉनी लीवर फिर से वापसी कर रहे हैं। जॉनी लीवर की पत्नी का नाम सुजाता है। जॉनी लीवर से उनकी पत्नी काफी अच्छी लगती हैं। उनकी एक बेटी है जेमी लीवर।
- 6 / 7
कृष्णा और कश्मीर को तो आप सभी जानते ही हैं। जितने हैंडसम कृष्णा हैं उतनी खूबसूरत कश्मीरा हैं।
- 7 / 7
कॉमेडी की दुनिया में सुनील पाल का भी अहम नाम है। इनकी पत्नी का नाम है सरिता। देखा जाए तो सरिता सुनील पाल से ज्यादा अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी रखती हैं।