
पिछले 10 दिन से गायब देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद को रविवार (21 फरवरी) की रात जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस कैंपस पहुंची लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने अंदर आने नहीं दिया। (एक्सप्रेस फोटो)

जेएनयू कैंपस में अपने साथियों के साथ उमर खालिद। (एक्सप्रेस फोटो)

जेएनयू कैंपस में दोस्त के साथ उमर खालिद। (एक्सप्रेस फोटो)

जेएनयू कैंपस में लौटने के बाद साथियों से बात करता उमर खालिद। (एक्सप्रेस फोटो)

उमर खालिद करीब 300 की छात्रों को संबोधित किया। उमर ने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। जिस तरह सोशल मीडिया पर मेरी बहन के खिलाफ कमेंट हो रहे हैं उससे मैं काफी परेशान हूं। मेरा कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है। (एक्सप्रेस फोटो)

उमर ने भी कहा कि खबरों में बताया जा रहा है कि मैं पाकिस्तान जा चुकां हूं लेकिन मेरे पास तो पासपोर्ट नहीं है तो वहां कैसे जाऊंगा। कैंपस में उमर अपने से संबंधित सभी खबरों को टीवी पर देख रहा है। (एक्सप्रेस फोटो)

कैंपस में मौजूद छात्रों ने कहा कि वो आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, मगर पुलिस आकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इन छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है। आरोपी छात्रों ने कहा कि हम कहीं भाग नहीं रहे थे। हम सरेंडर करने आए हैं। (एक्सप्रेस फोटो)

जेएनयू कैंपस में उमर खालिद (एक्सप्रेस फोटो)

जेएनयू कैंपस में कुछ ऐसे रात गुजारी उमर खालिद ने। (एक्सप्रेस फोटो)

JNU कैंपस में उमर खालिद दोस्तों संग हंसी मजाक के अंदाज में। (एक्सप्रेस फोटो)

JNU कैंपस में उमर खालिद। (एक्सप्रेस फोटो)