पिंक ड्रेस में पिंक बॉल टेस्ट देखने पहुंची नुसरत जहां, TMC MP ने क्रिकेटर्स संग खूब लीं सेल्फियां
- 1 / 8
शुक्रवार 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे नाइट टेस्ट मैच शुरू हो गया है। कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में यह मैच पिंक बॉल के साथ खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां भी भारत की हौंसलाअफजाई करने पहुंची। नुसरत पिंक ड्रेस में स्टेडियम पहुंची थी। स्टेडियम में उनको देखते ही दर्शक उत्साहित हो उठे। नुसरत ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया। मैच के बाद नुसरत ने वहां मौजूद तमाम क्रिकेटर्स और दूसरे खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। (Photo: @nusrat_jahan_fan_forever/instagram)
- 2 / 8
नुसतर जहां बांग्ला फिल्मों की सुपरस्टार हैं। राज्य में उनकी बड़ी फैनफॉलोइंग है। (Photo: @nusrat_jahan_fan_forever/instagram)
- 3 / 8
पहला डे नाइट टेस्ट मैच देखने नुसरत जहां के साथ उनके पति निखिल जैन भी पहुंचे। इस तस्वीर में दोनों बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली के साथ नजर आ रहे हैं। (Photo: Nusrat Jahan Instagram)
- 4 / 8
कपिल देव के साथ एक फ्रेम में नुसरत जहां और निखिल जैन। (Photo: Nusrat Jahan Instagram)
- 5 / 8
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ भी नुसरत औऱ निखिल ने सेल्फी ली। (Photo: Nusrat Jahan Instagram)
- 6 / 8
इस फोटो में नुसरत जहां और निखिल जैन अनिल कुंबले के साथ नजर आ रहे हैं। (Photo: Nusrat Jahan Instagram)
- 7 / 8
नुसरत जहां बॉक्सर मैरीकॉम के साथ। (Photo: Nusrat Jahan Instagram)
- 8 / 8
नुसरत और निखिल के साथ टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और स्टार शटलर पीवी सिंधु। (Photo: Nusrat Jahan Instagram)