
बीसीसीआई ने सात मार्च को खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की नई सूची जारी की है। खास बात यह है कि बीसीसीआई ने इस साल से नई ग्रेड A+ श्रेणी की शुरुआत की है जिसमें कप्तान विराट कोहली सहित केवल पांच खिलाड़ी हैं। ग्रेड A+ श्रेणी में तीन बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन तथा दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इस श्रेणी के खिलाड़ियों का सालाना अनुबंध सात करोड़ रुपये का होगा। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन को इस सूची में जगह नहीं दी गई है। वहीं कई ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जो पिछले साल तक बीसीसीआई की इस अनुबंध सूची का हिस्सा थे लेकिन इस साल उन्हें बाहर निकाल दिया गया है। (Souce: Reuters/AP)

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने वाले क्रिकेटर्स में सबसे बड़ा युवराज सिंह को कहा जा सकता है। युवराज पिछले काफी समय से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। युवराज पिछले साल की लिस्ट में B ग्रेड में थे। (Source: Reuters)

साल 2017-2018 की कॉन्टै्कट लिस्ट में C ग्रेड का हिस्सा रहे अमित मित्रा भी नई लिस्ट से बाहर हैं। (Source: AP)

अंबाती रायडू इस साल बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं। पिछले साल के कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें C ग्रेड में रखा गया था। (Source: Reuters)

शार्दुल ठाकुर फिलहाल राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्हें भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। (Source: AP)

ऋषभ पंत के भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर निकाले जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। पिछले साल की लिस्ट में वह C ग्रेड में थे। (Source: PTI)

मनदीप सिंह भी बीसीसीआई की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। पिछली बार वह C ग्रेड में रखे गए थे। (Source: Reuters)

आशीष नेहरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसे देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। (Source: AP)

C ग्रेड की हिस्सा रहे धवल कुलकर्णी को भी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। (Source: PTI)