-
म्यांमार के रखाइन प्रांत में सांप्रदायिक हिंसा के कारण अब तक एक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और वहां से भागकर चार लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिमों ने बांग्लादेश में शरण ले रखी है। इस दौरान रोहिंग्या मुस्लिमों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक परिवार नाव में सवार होकर बांग्लादेश आ रहा था, लेकिन रास्ते में ही समुद्र में उनकी नाव डूब गई। ऐसे में उस परिवार का पांच दिन के एक बच्चे की मौत हो गई। हम आपको दिखा रहे हैं उस परिवार और बच्चे की मार्मिक तस्वीरें…
-
बेटे को सीने से लगाकर रोती हुई हमीदा। (Photo Source: REUTERS)
-
अपने बेटे को सीने से लगाकर भीड़ से दूर ले जाता नासिर। (Photo Source: REUTERS)
-
यह नाव समुद्र में डूब गई थी, जिसमें करीब दो दर्जन लोग सवार थे। (Photo Source: REUTERS)
-
बेटे का शव गोद में लिए हुए नासिर, मां चेहरा देखकर रोती हुई। (Photo Source: REUTERS)
-
अपने मृत बेटे को अन्य महिला के हाथ में देता नासिर अहमद। (Photo Source: REUTERS)
-
पांच साल के बच्चे की मौत के बाद रोती एक रिश्तेदार। (Photo Source: REUTERS)
-
समुद्र में नाव डूबने से बेहोश हुई एक महिला को स्थानीय डॉक्टर के पास ऑटो से ले जाता युवक। (Photo Source: REUTERS)
-
नाव से उतरकर आता एक रोहिंग्या परिवार। (Photo Source: REUTERS)
-
एक बुजुर्ग महिला को नाव से उतारकर लाता एक युवक। (Photo Source: REUTERS)
