पत्नी से ही करवाते थे हर नए काम का शुभारंभ, बेहद दिलचस्प है धीरू भाई अंबानी की लव स्टोरी
- 1 / 8
Dhiru Bhai Ambani Love Story: भारत ही नहीं विश्व के सबसे अमीर लोगों में अंबानी परिवार का नाम शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी के बारे में तो आपने बहुत पढ़ा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी कोकिलाबेन से उनके रिश्ते कैसे थे। कोकिलाबेन अपने पति के शुरुआती संघर्षों से साथ रहीं। आइए जानते हैं दोनों के रिश्तों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें:
- 2 / 8
जामनगर में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मीं कोकिलाबेन की शादी धीरूभाई अंबानी से 1955 में हुई।शादी के कुछ समय बाद धीरूभाई काम के सिलसिले में अदेन चले गए। बाद में इन्होंने कोकिलाबेन को वहां बुलवाया। जब वो गुजरात के चोरवाड़ से अदेन ( यमन ) के लिए निकली , धीरूभाई का फोन आया। उन्होंने कहा, “मैंने तुम्हारे लिए गाड़ी ली है, मैं तुम्हें लेने आ रहा हूं । बताओ गाड़ी का रंग क्या होगा? मैं बताता हूं, इट इज़ ब्लैक लाइक मी।” कोकिलाबेन ने ये बातें एक इंटरव्यू के दौरान बताते हुए कहा था कि धीरूभाई के प्यार जताने का अंदाज़ मुझे बहुत पसंद था।
- 3 / 8
धीरूभाई अंबानी कोई भी नया काम शुरू करने से पहले कोकिलाबेन से सलाह मशविरा ज़रूर करते थे।अपनी पत्नी के लिए उनका सम्मान बहुत ज़्यादा था। किसी भी नए काम का शुभारंभ वो कोकिलाबेन से हीं करवाते थे।
- 4 / 8
हर नए प्रोजेक्ट को शुरू करने पर वो कोकिलाबेन से इस बाबत चर्चा करते थे, लेकिन अंग्रेज़ी न जानने के कारण कोकिला को प्रोजेक्ट से जुड़ी बाते समझने में दिक्कत होती। धीरूभाई के पास इसका भी हल था। उन्होंने कोकिला को अंग्रेज़ी सिखाने के लिए एक अंग्रेज़ी का टीचर रख लिया था।
- 5 / 8
कोकिलाबेन ने इंटरव्यू में बताया था कि किसी भी नए शहर जाने से पहले धीरूभाई उन्हें उस शहर से जुड़ी हर जानकारी निकालने का ज़िम्मा सौंप देते थे। और वो अपने प्रोजेक्ट पर फोकस करते। काम अधिक था तो फ़्री टाइम कम ही मिलता लेकिन जब भी मिलता तो धीरूभाई उन्हें होटेल्स के बारे में बताते थे।
- 6 / 8
कोकिलाबेन ने बताया था कि जब एक बार हमने नया एयरक्राफ़्ट लिया था तब उन्होंने मेरे दोस्तों को भी बुलाने की ज़िद कर दी थी। वो अपने दोस्तों को बाहर घूमने के लिए अक्सर बुलाया करते और मुझे भी इसके लिए प्रेरित करते थे। उनमें बिल्कुल भी घमंड नहीं था।
- 7 / 8
साल 2002 कोकिलाबेन के लिए एक मुश्किल साल साबित हुआ। धीरूभाई अंबानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई । लेकिन जिस तरह शाहजहां और मुमताज़ के प्यार की निशानी ताज़ महल है, उसी तरह 2009 में धीरूभाई और कोकिलाबेन के नाम से एक अस्पताल खोला गया। मुंबई में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल आज लोगों को नई ज़िंदगियां दे रहा है।
- 8 / 8
सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से औऱ जानकारी कोकिलाबेन द्वारा मुद्रा वेबसाइट को दिए इंटरव्यू से ली गई हैं।