
Rashtrapati/President Chunav Election Result: रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को हराकर यह चुनाव जीता है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख दो हजार 644 वोट मिले हैं। वहीं मीरा कुमार को तीन लाख 66 हजार 314 वोट मिले हैं। रामनाथ कोविंद बेशक राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं, लेकिन वे देश के पहले दलित राष्ट्रपति केआर नारायणन का सबसे ज्यादा वोट पाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आजादी से अब तक के राष्ट्रपति चुनावों के बारे में।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद आजाद भारत के पहले राष्ट्रपति बने थे। इन्होंने 5,07,400 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। (Photo Source: Indian Express/RK Sharma)

दूसरा राष्ट्रपति चुनाव साल 1957 में हुआ था। इस चुनाव में भी राजेंद्र प्रसाद ने 4,59,698 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। इस दौरान 14 विधानसभाओं के विधायकों और राज्यसभा और लोकसभा के 496 सांसदों ने वोट दिया था। (Photo Source: Indian Express Archive)

तीसरा राष्ट्रपति चुनाव साल 1962 में हुआ, जिसमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 5,53,067 वोटों से जीत हासिल की। इस दौरान 15 राज्यों के विधायकों ने मतदान में हिस्सा लिया था। (Photo Source: Indian Express Archive)

साल 1967 में डॉ. जाकिर हुसैन ने 4,71,244 के साथ जीत हासिल की थी। इस दौरान सांसदों के वोटों की कीमत बढ़ गई थीं, क्योंकि इसमें 1961 के जनसंख्या आंकड़ों को शामिल किया गया था। (Photo Source: Indian Express Archive)

साल 1969 में वी.वी. गिरी 4,01,515 वोट हासिल करके जीते थे। 15 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, लेकिन वीवी गिरी और एन संजीवन रेड्डी के अलावा सब लोग बाहर हो गए थे। (Photo Source: Parliament library)

फखरुद्दीन अली अहमद साल 1974 में 7,65,587 वोट हासिल करके राष्ट्रपति बने थे। इस दौरान भी उम्मीदवारों की संख्या काफी थी। इसके अलावा चुनाव आयोग ने इसके लिए सिक्यूरिटी डिपोजिट को 2500 रुपए कर दिया था। (Photo Source: Indian Express Archive)

साल 1977 में ऐसा पहली बार हुआ था कि नीलम संजीवन रेड्डी बिना चुनाव लड़े राष्ट्रपति बने थे। इसक वजह थी कि अन्य 37 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए थे। (Photo Source: Indian Express Archive)

ज्ञानी जेल सिंह साल 1982 में 7,54,113 वोट हासिल करके राष्ट्रपति बने थे। (Photo Source: Indian Express/R.L. Chopra)

साल 1987 में 9वें राष्ट्रपति चुनाव में आर वेंकटरमन ने 7,40,148 वोटों से जीत हासिल की थी। इस दौरान पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने 22 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था।

10 वें राष्ट्रपति चुनाव में 10,26,188 वोट डाले गए थे, जिसमें से 6,75,804 वोट हासिल करके डॉ. शंकर दयाल शर्मा राष्ट्रपति बने थे। (Photo Source: Indian Express Archive)

के.आर. नारायणन 9,56,290 वोटों के साथ भारत के 11वें राष्ट्रपति बने थे। साल 1997 में चुनाव आयोग ने सिक्यूरिटी डिपोजिट तो 2500 से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया था। (Photo Source: Indian Express/Hemant Chawla)

साल 2002 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम 9,22,884 वोटों के साथ जीतने के बाद भारत के 11वें राष्ट्रपति बने थे। (Photo Source: Indian Express/Jasbir Malhi)

साल 2007 में भारत को पहली महिला राष्ट्रपति मिली। प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने 6,38,116 वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीता था। (Photo Source: PTI)

साल 2012 में 14वें राष्ट्रपति चुनाव हुए। इसमें प्रणब मुखर्जी ने 7,13,763 वोट पाकर जीत हासिल की थी। (Photo Source: Indian Express/Tashi Tobgyal)

रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को हराकर यह चुनाव जीता है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख दो हजार 644 वोट मिले हैं। वहीं मीरा कुमार को तीन लाख 66 हजार 314 वोट मिले हैं।