राजधानी और शताब्दी ट्रेनों का होगा कायाकल्प, देखिए रेलवे करने जा रहा है क्या क्या बड़े बदलाव
- 1 / 9
जब मोदी सरकार केंद्र में आई रेलवे की कायापलट करने की तमाम कोशिशें कर रही है। हालांकि अब तक बुनियादी बदलाव तो नहीं दिखा है लेकिन कुछ ट्रेनों का हुलिया जरूर कुछ बेहतर हुआ है। रेलवे ने ट्रोनों को ज्यादा सुविधाजनक और सुंदर बनाने के लिए नई योदना स्वर्ण शुरू की है। इस योजना के तहत शताब्दी और राजधानी ट्रेनों को अपग्रेड किया जाएगा। और इस योजना के नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पहली ट्रेन बनने जा रही है जिसे अपग्रेड किया गया है। नई दिल्ली से बंगाल के सियालदह रेलवे स्टेशन तक चलने वाली इस ट्रेन में रेलवे ने कुछ आकर्षक बदलाव किए हैं। रेलवे ने 10 मापदंड बनाए हैं जिनको अपग्रेड करने के लिए काम किया जाएगा और इसके लिए प्रत्येक ट्रेन के लिए 50 लाख रुपए तय किए गए हैं। आगे की स्लाइड में देखिए क्या बदलाव रेलवे ने नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में किय हैं। (सभी तस्वीरें- स्मृति जैन)
- 2 / 9
रेलवे ने इस ट्रेन में नए अग्निविरोधी पर्दे लगाएं हैं। जिसके चलते आग लगने की स्थिति में कम से कम नुकसान होने की संभावना है।
- 3 / 9
ट्रेन में नई बर्थ इंडिकेटर लगाए गए हैं। जो रात में रात में जलेंगे ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो।
- 4 / 9
ट्रेन में एलईडी पिक्चर लगाई गई। साथ ही सभी कोचों के इंटीरियर पर विशेष मेहनत की गई है।
- 5 / 9
ट्रेन को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। बीच की गैलरी में ये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इस सीसीटीवी कैमरों की 15 दिन की रिकोर्डिंग रखी जाएगी। साथी ही ट्रेन में एलईडी लाइट लगाई गई है जिससे बिजली की खपत कम हो।
- 6 / 9
साथ ही सभी टॉयलेट में एयर प्यूरीफायर लगाया गया है ताकि बदबू को खत्म किया जा सके।
- 7 / 9
ट्रेन में नए वॉश बेसिन लगाई गई है। साथ टॉयलेट को पहले से सुंदर बनाया गया है।
- 8 / 9
साथ ही इस बार ट्रेन में शावर, गीजर की भी व्यवस्था की गई है।
- 9 / 9
फर्स्ट एसी में इस तरह के नए रंगीले कंबल दिए जाएंगे।
No Comments.