लेह में आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती घायल जवानों से मिले PM मोदी, कहा- आप पर गर्व है; जो जाबांज हमें छोड़ गये, वे बगैर कारण नहीं गये
- 1 / 5
चीन को कठोर संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लेह में कहा, विस्तारवा का युग समाप्त हो चुका है और पूरे विश्व ने इसके खिलाफ मन बना लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने शत्रुओं को जो पराक्रम और प्रचंडता दिखायी, उससे दुनिया को देश की ताकत का संदेश मिल गया। भारत चीन की सेनाओं के बीच लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री ने आज यहां अचानक दौरा किया और सैनिकों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री के साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत और थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी थे। इस दौरान उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिकों से मिलने वे अस्पताल पहुंचे। जहां पर मोदी ने हर जवान के बैड के पास जाकर उनका हाल जाना।
- 2 / 5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से कहा कि आप लोगों ने चीन को करारा जवाब दिया है। हमें आप पर गर्व है और जिन्होंने बलिदान दिया उन पर भी। हम शहीद हुए सैनिकों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे।
- 3 / 5
लेह में सेना के एक अस्पताल में भर्ती घायल सैनिकों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी बहादुरी आने वाले समय में प्रेरणा का स्रोत होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, 130 करोड़ भारतीयों को आप पर गर्व है।
- 4 / 5
पीएम मोदी ने चीन को करारा जवाब देने वाले सैनिकों से कहा, जो जाबांज हमें छोड़ गये, वे बगैर कारण नहीं गये। साथ मिलकर, आप सब ने करारा जवाब भी दिया है।
- 5 / 5
मोदी के इस दौरे को लेकर शाह ने ट्वीट किया, ''आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लद्दाख के अग्रिम क्षेत्र में सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के हमारे वीर और साहसी सैनिकों के साथ हैं। इस दौरे से हमारे साहसी जवानों का मनोबल और बढ़ेगा।'' उन्होंने सैनिकों के साथ मोदी की कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए।''