-
बीते साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जवानों के साथ दिवाली मनाई। मोदी गुरुवार (19 अक्टूबर) को एलओसी से लगे जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि लोग परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं और सेना के जवान ही उनका परिवार हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मैं पिछले 18 साल से दिवाली सीमा पर मनाता आया हूं। मैं सैनिकों के साथ वक्त गुजारता हूं तो मुझे नई ऊर्जा मिलती है। केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का समाधान निकाला जिसमें हमें जवानों का भी साथ मिला।'
-
गुरेज सेक्टर में सेना के जवानों से हाथ मिलाते हुए पीएम मोदी।
-
जवानों के बीच अपनी बात कहते हुए मोदी।
-
सेना के जवान को दिवाली का उपहार देते हुए प्रधानमंत्री।
-
तस्वीर में सैकड़ों जवान नजर आ रहे हैं।
-
सैनिक को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाते मोदी।
-
जवनाों के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए।
-
प्रधानमंत्री को सुनते हुए जवान
-
पीएम मोदी और आर्मी का जवान।
