बाढ़ से डूबे पटना में स्टूडेंट ने कराया फोटोशूट, लोग कर रहे जमकर तारीफ; जानिए क्यों
- 1 / 7
बिहार के पटना समेत कई जिलों में बाढ़ की चिंताजनक तस्वीरों के बीच एक फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट में एक लड़की मरून ड्रेस में बाढ़ के पानी में पोज देते दिख रही है। ये तस्वीरें जब सोशल मीडिया में आईं तो कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए आपत्ति जताई। ऐसे लोगों का कहना था कि जहां बाढ़ से लोगों का घर-बार छिन गया है वहीं कुछ लोग इसमें भी मौका तलाश कर मॉडलिंग कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही इस फोटोशूट का मकसद सामने आया लोग तारीफ करने लगे। आइए जानते हैं क्या था इस फोटोशूट का मकसद जिसे जान सब इसकी तारीफ कर रहे हैं। (All Pics: @sauravanuraj/instagram)
- 2 / 7
दरअसल बाढ़ से पूरे बिहार की हालत खराब है। पटना में हालात और भी बदतर हैं। लोगों का ध्यान इस तरफ खींचने के लिए कुछ लोगों ने एक नायाब तरकीब निकाली।
- 3 / 7
दरअसल शहर के ही NIFT यानि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी में पढ़ने वालीं अदिति सिंह और युवा फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने बाढ़ में फोटोशूट का प्लान किया।
- 4 / 7
अदिति मरून कलर के वन पीस में बाढ के पानी में मॉडलिंग को उतरीं तो वहीं सौरव ने तस्वीरें कैद कीं।
- 5 / 7
तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं और थोड़े ही समय में ट्रेंड भी करने लगीं।
- 6 / 7
तस्वीरें लोगों का ध्यान पटना की बाढ़ की तरफ खींचने में कामयाब रहीं।
- 7 / 7
फोटोशूट करने वाले सौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि इन तस्वीरों का मकसद ही ये था कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाढ़ पीड़ितों की स्थिति से रूबरू हो पाएं और जितना हो सके मदद को आगे आएं।
No Comments.