ममता बनर्जी की बेहद खास हैं नुसरत जहां, देखें अंदर से कितना भव्य है TMC सांसद का घर
- 1 / 13
Nusrat Jahan House: नुसरत जहां मौजूदा लोकसभा की चर्चित सांसदों में शामिल है। एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में एंट्री करने वालीं नुसरत जहां टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की काफी करीबी मानी जाती हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार सुर्खियों में रही हैं। बंगाली सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री नुसरत जहां काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। आइए देखें अंदर से कैसा दिखता है टीएमसी सांसद नुसरत जहां का घर:
- 2 / 13
नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है। निखिल भी कोलकाता में ही रहते हैं।
- 3 / 13
नुसरत जहां का कोलकाता वाला यह घार काफी खूबसूरत और लग्जरी से भरपूर है।
- 4 / 13
नुसरत अकसर अपने घर की बालकनी से तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
- 5 / 13
घर की छत पर करवा चौथ की पूजा करतीं नुसरत जहां।
- 6 / 13
नुसरत जहां की रसोई: सांसद बनने के बाद भी नुसरत घर की सारी जिम्मेदारियां भी निभाती हैं। वह कई बार किचन में खुद से खाना बनाते दिखी हैं।
- 7 / 13
कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच नुसरत जहां ने तमाम ऐसी तस्वीरें पोस्ट की थीं जिनमें उनके घर के अंदर का नजारा दिखा।
- 8 / 13
नुसरत जहां अपने घर के अंदर ही फोटोशूट्स भी करवाती रहती हैं।
- 9 / 13
नुसरत जहां ने साल 2019 में सांसद बनने के बाद निखिल जैन से शादी रचाई थी।
- 10 / 13
नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं।
- 11 / 13
सांसद बनने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने बॉयफ्रेंड निखिल जैन से ब्याह रचा लिया।
- 12 / 13
नुसरत जहां सांसद बनने के बाद भी फिल्मों में सक्रीय हैं।
- 13 / 13
All Photos: Nusrat Jahan Instagram