
Nirahua Vs Ravi Kishan Vs Manoj Tiwari: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन, तीनों ही भोजपुरी के बड़े कलाकार हैं और आज तीनों संसद के सदस्य भी हैं। तीनों दोस्त लोकसभा का चुनाव जीत संसद तक पहुंचे हैं। आइए जानते हैं तीनों में से किसके पास सबसे अधिक गोल्ड है।

2019 में आजमगढ़ से अखिलेश यादव के हाथों पराजित होने के बाद निरहुआ उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को हराकर संसद पहुंचे हैं। (यह भी पढ़ें- चुनाव में हर वक्त साथ रहीं आम्रपाली दुबे, सांसद बन निरहुआ ने योगी यादित्यनाथ से करवाई मुलाकात)

निरहुआ ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास करीब 32 लाख रुपए के जवाहरात हैं। इसमें करीब 31 लाख रुपए का गोल्ड है और लगभग लाख रुपये के चांदी।

रवि किशन 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव हारे थे। 2019 में वह गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे। (यह भी पढ़ें – निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी: अब संसद में साथ दिखेंगे तीनों दोस्त, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति)

रवि किशन ने साल 2019 में चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास लगभग साढ़े 15 लाख रुपये के सोना है।

तीनों दोस्तों में सबसे पहले संसद पहुंचने वाले शख्स हैं मनोज तिवारी। वह 2014 में बीजेपी के टिकट पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद चुने गए। 2019 में भी वह यहीं से जीतकर संसद पहुंचे। (यह भी पढ़ें- निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन: तीनों दोस्त लग्जरी गाड़ियों के शौकीन, जानिए किसके पास कौन सी कार)

मनोज तिवारी सोना रखने के मामले में अपने दोनों सांसद दोस्तों से पीछे हैं। उन्होंने 2019 में बताया था कि उनके पास महज चार लाख रुपए का गोल्ड है। (All Photos: PTI and Social Media)