
निरहुआ (Nirahua), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और रवि किशन (Ravi Kishan)..तीनों भोजपुरी कलाकार आज बीजेपी (BJP) के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं। राजनीति में आने से पहले भी इनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी थी और नेता बनने के बाद भी फॉलोअर्स की कोई कमी नहीं है। तीनों बेहद आम परिवार से निकल देश के सर्वोच्च सदन तक पहुंचे हैं। आइए डालते हैं तीनों की फैमिली पर एक नजर:

आजमगढ़ से सांसद निरहुआ की शादी साल 2000 में हुई थी। निरहुआ का पत्नी का नाम मनसा देवी है। मनसा लाइमलाइट से दूर रहकर परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं। (Read Also: निरहुआ के लिए जब आम्रपाली दुबे ने बयां की अपनी फीलिंग्स, कहा था- उनके जैसा लाइफ पार्टनर मिलना सौभाग्य की बात)

निरहुआ और मनसा देवी के तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी। बेटों के नाम अमित और आदित्य तो बेटी का नाम अदिति यादव है। बच्चे मुंबई में पढ़ाई कर रहे हैं।

रवि किशन यूपी में गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं। रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है। दोनों की शादी साल 1993 में हो गई थी। प्रीति हाउसवाइफ हैं।

रवि किशन और प्रीति के चार बच्चे हैं। तीन बेटियां और एक बेटा। रवि किशन की एक बेटी रीवा किशन भी अपने पिता की तरह अभिनय की दुनिया में हैं।

निरहुआ और रवि किशन के मुकाबले मनोज तिवारी की शादीशुदा जिंदगी थोड़ी दिक्कतों भरी रही है। मनोज तिवारी की पहली शादी साल 1999 में रानी तिवारी के साथ हुई थी। रानी फिल्म बिजनेस से जुड़ी थीं।

2012 में रानी और मनोज तिवारी का तलाक हो गया। मनोज तिवारी ने उस शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए। पहली शादी से मनोज तिवारी को एक बेटी हैं जिनका नाम रीति है। (Read Also: तलाक के बाद मनोज तिवारी ने 50 की उम्र में रचाई थी दोबारा शादी, दूसरी पत्नी को बहुत खास मानते हैं BJP MP)

2020 में मनोज तिवारी ने दूसरी शादी रचा ली। उनकी दूसरी पत्नी का नाम सुरभि तिवारी है। सुरभि भोजपुरी सिंगर रही हैं। (Read Also: निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन, जानिए तीनों दोस्तों में किसकी पत्नी के पास है कितनी संपत्ति)

सुरभि से मनोत तिवारी की सान्विका नाम की एक बेटी हैं। (All Photos: Social media)