60 साल के मुकल वासनिक ने की शादी, इस उम्र के करीब ये कांग्रेस नेता भी बने हैं दूल्हा
- 1 / 11
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने रविवार (8 मार्च) को अपनी पुरानी दोस्त रवीना खुराना संग शादी रचा ली। मुकुल वासनिक अब तक अविवाहित थे। 60 साल की उम्र में वह दूल्हा बने। दिल्ली में हुए इस वैवाहिक कार्यक्रम में तमाम राजनेताओं ने शिरकत की। बता दें कि मुकुल वासनिक से पहले भी कई कांग्रेस नेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने 60 साल के करीब पहुंच कर शादी रचाई। आइए डालते हैं ऐसे ही नामों पर एक नजर:
- 2 / 11
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने रविवार (8 मार्च) को अपनी पुरानी दोस्त रवीना खुराना संग शादी रचा ली। मुकुल वासनिक अब तक अविवाहित थे। 60 साल की उम्र में वह दूल्हा बने। दिल्ली में हुए इस वैवाहिक कार्यक्रम में तमाम राजनेताओं ने शिरकत की। बता दें कि मुकुल वासनिक से पहले भी कई कांग्रेस नेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने 60 साल के करीब पहुंच कर शादी रचाई। आइए डालते हैं ऐसे ही नामों पर एक नजर:
- 3 / 11
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने टीवी जर्नलिस्ट अमृता राय से साल 2015 में शादी रचाई थी। ये दिग्विजय सिंह की दूसरी शादी थी। शादी के वक्त दिगविजय सिंह की उम्र 67 साल और अमृता राय की उम्र 43 साल थी।
- 4 / 11
शशि थरूर ने 22 अगस्त 2010 को सुनंदा पुष्कर से शादी रचाई थी। दोनों की शादी बेहद धूम-धाम से हुई थी। शादी के वक्त थरूर की उम्र 54 साल थी। शादी के 4 साल बाद सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
- 5 / 11
इंदिरा गांधी के बेहद करीबी रहे दिवंगत कांग्रेस नेता आर के धवन ने 74 साल की उम्र में दोस्त अचला मोहन से शादी रचाई थी। शादी के वक्त अचला की उम्र 59 साल थी। शादी आर्यसमाज के तौर-तरीके से हुई थी।
- 6 / 11
कांग्रेस नेता एनडी तिवारी ने 89 साल की उम्र में उज्जवला शर्मा से सादी रचाई थी। साल 2014 में ये शादी हुई थी। बेटे रोहित शेखर की 6 साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उज्जवला शर्मा और एनडी तिवारी ने आखिरकार शादी रचा ली थी।
- 7 / 11
बता दें कि मुकुल वासनिक के विवाह समारोह में अशोक गहलोत, मनीष तिवारी के साथ ही अहमद पटेल, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद आदि नेता मौजूद थे।
- 8 / 11
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मुकुल वासनिक और रवीना खुराना को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- मुकुल वासनिक जी और रवीना खुराना जी को एक जोड़े के रूप में एक साथ इस नई यात्रा के लिए हृदय से शुभकामनाएं। आने वाले साल आपकी जिंदगी के सबसे खुशनुमा साल साबित हों, खुश रहें।
- 9 / 11
मनीष तिवारी ने लिखा, 'नए शादीशुदा जोड़े मुकुल वासनिक और रवीना खुराना को मेरी और नाजनीन (पत्नी) की तरफ से बधाई। मैं दोनों से वर्ल्ड फेस्टिवल ऑफ यूथ ऐंड स्टूडेंट्स में मिला था। यह कार्यक्रम 1984 में मॉस्को में हुआ था। दोनों के लिए बहुत खुश हूं।'
- 10 / 11
बता दें कि कांग्रेस के प्रमुख दलित चेहरों में से एक मुकुल वासनिक महाराष्ट्र के प्रमुख नेता बालकृष्ण के बेटे हैं। वह उम्र के इस पड़ाव तक अविवाहित ही थे।
- 11 / 11
मुकुल वासनिक का नाम पिछले दिनों तब ज्यादा चर्चा में आया था जब उन्हें राहुल गांधी की जगह कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की बात चली थी। वासनिक केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं और उनका अच्छा खासा प्रशासनिक अनुभव भी रहा है।