
प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रहे नरेन्द्र मोदी ने ‘‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास’’ के लक्ष्य को अपनी नयी सरकार के मूल मंत्र के तौर पर पेश करते हुए शनिवार को कहा कि हिन्दुस्तान को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ‘‘हमें अल्पसंख्यकों सहित सभी का विश्वास जीतना है ।’’उन्होंने यह बात संसद के केंद्रीय कक्ष में राजग एवं भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कही। मोदी ने अपने भाषण से पहले केन्द्रीय कक्ष में रखी भारतीय संविधान की प्रति के पास जाकर उसे सिर झुकाकर नमन किया। मोदी ने गरीबों एवं अल्पसंख्यकों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘देश में गरीब एक राजनीतिक संवाद-विवाद का विषय रहा।…गरीबों के साथ जो छल चल रहा था, उस छल में हमने छेद किया है और सीधे गरीब के पास पहुंचे हैं।’’ उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग को परोक्ष संदेश देते हुए कहा कि जैसा छल गरीब के साथ हुआ, वैसा ही अल्पसंख्यक के साथ हुआ। उन्हें ‘‘भ्रमित-भयभीत’’ रखा गया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति में छलावा, काल्पनिक भय बनाया गया और उन्हें दबाकर रखा गया। (Photo: Twitter@narendramodi)

संसद के केंद्रीय कक्ष में भाजपा सांसदों एवं राजग नेताओं की बैठक में नरेन्द्र मोदी को पहले भाजपा संसदीय दल का नेता और फिर सर्वसम्मति से राजग का नेता चुना गया। इस दौरान सांसदों के बीच से हरी कालीन पर गुजरते हुए नरेंद्र मोदी (Photo: Twitter@narendramodi)

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेते नरेंद्र मोदी (Photo: Twitter@narendramodi)

लोकसभा चुनाव में बहुमत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, के पलानीसामी, कोनराड संगमा और नेफियू रियो शामिल थे। इस दौरान एक पत्र राष्ट्रपति को सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। राजग के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए। (Photo: Twitter@narendramodi)

नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भाजपा संसदीय दल के नेता के तौर पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे जिसे 17वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव के बाद सदन में बहुमत मिला है।(Photo: Twitter@rashtrapatibhvn)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्रिपरिषद और अपने शपथग्रहण की तिथि पर निर्णय करने के लिए कहा। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रपति ने साथ ही मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त कर दिया। इसमें कहा गया है कि कोविंद ने मोदी से अनुरोध किया कि वे उन्हें उन अन्य सदस्यों के नाम सुझायें जिन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया जाना है। उन्होंने मोदी से साथ ही यह भी कहा कि वे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथग्रहण समारोह की तिथि और समय बतायें। (Photo: Twitter@rashtrapatibhvn)