इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ी, घर बैठे ऐसे ऑनलाइन फाइल करें आईटीआर
- 1 / 6
Income Tax Return Filing Last Date: आयकर विभाग ने ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को अब 5 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि 5 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों के लिए ऑनलाइन आईटीआर फाइल करना अनिवार्य है। हम आपको बताते हैं कि कैसे आप ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
- 2 / 6
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) को ज्यादातर निवेशक महंगा मानते हैं, लेकिन अब कुछ इंश्योरेंस कंपनियों ने कम कीमतों पर इसे लॉन्च किया है, जिससे बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। यूलिप से पिछले 5 वर्षों निवेशकों ने 9.9-11.9 फीसदी की दर से टैक्स फ्री रिटर्न का लाभ उठाया है।
- 3 / 6
Income Tax Return Filing Last Date: इसके बाद जब आप रजिस्टर कर देंगें तो आपको एक ईमले मिलेगा। इस ईमेल में एक लिंक दिया हुआ होगा। जब इस लिंक को खोलेंगे तो यहां एक ओटीपी डालना होगा। यह ओटीपी आपके रजिस्ट्रेशन के वक्त दिए गए मोबाइल नंबर पर आएगा। यदि ओटीपी नहीं मिला हो तो इनकम टैक्स विभाग के कस्टमर केयर पर संपर्क करें।
- 4 / 6
टैक्स बचाने की चिंता से गुजर रहे हैं योजनाओं में निवेश कर बढ़िया रिटर्न पाना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर गौर करें। इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएलएस): अगर आप कम लॉक्ड इन पीरियड में टैंक फंड से अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएलएस) में पैसा लगा सकते हैं। यह एक तरह का म्यूचुअल फंड होता है। इसका लॉक्ड इन पीरियड 3 साल होता है, यानी इस अवधि के पूरा होते ही आप पैसा निकाल सकते हैं। इसमें मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है। ईएलएसएस में पिछले तीन वर्षों में 13.62 फीसदी तक रिटर्न दिया। 2017 इक्विटी में निवेश के लिए बेहरीत रहा और निवेशक नए साल में भी अच्छे परिणामों की उम्मीद जता रहे हैं। 2017 में ईएलएसएस फंड में 36 फीसदी की उछाल देखी गई। निवेशकों ने चार साल में निवेशकों ने अपनी रकम दोगुनी कर ली।
- 5 / 6
Income Tax Return Filing Last Date: इसके बाद फॉर्म में सिलेक्ट करें कि आप किस साल का आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं। नौकरी करने वाले लोगों को आईटीआर-1 फॉर्म सिलेक्ट करना है। वहीं अपना रोजगार करने वालों के लिए आईटीआर-4 फॉर्म है। नए यूजर को न्यू एड्रेस (नया पता) सिलेक्ट करके उसमें अपना पता डालना है। जब फॉर्म में मौजूद पूरी जानकारी भर लें तो प्रस्तुति पर क्लिक करें।
- 6 / 6
Income Tax Return Filing Last Date: अब आप अपने आईटीआर फॉर्म में दिए गए सभी नियमों को ध्यान से पढ लें। आपने जो भी जानकारियां दी हैं उन्हें ध्यान से देख लें। निवेश और फॉर्म 16 या 16ए में काटे गए टीडीएस की जानकारी आदि भर दें। यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन फॉर्म में दिया गया अंतिम टैक्स आपके दिए जा रहे टैक्स के बराबर ही हो। सब्मिट करने से पहले एक बार प्रिव्यू करके देख लें कि आपने जो जानकारियां दी हैं वह सब ठीक हैं कि नहीं। चैक करने के बाद सबमिट कर दें। आपका रिटर्न फाइल हो गया है।
No Comments.