IPS बनने से पहले मर्चेंट नेवी में थे विक्रांत वीर, जानिए कौन हैं हाथरस के निलंबित एसपी
- 1 / 7
Hathras Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में लड़की के साथ हैवानियत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। मामले ने तूल तब पकड़ा जब पीड़िता की मौत के बाद पुलिसवालों ने उसकी लाश देर रात खुद ही जला दी। हाथरस को वो इलाका जहां पीड़िता रहती थी वह छावनी में तब्दील हो गया। यूपी सरकार ने इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए जिले के एसपी (Hathras SP) विक्रांत वीर समेत अन्य 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। हाथरस एसपी विक्रांत वीर पर कार्रवाई की आईपीएस एसोसिएशन ने निंदा की है। आइए जानते हैं निलंबित आईपीएस अफसर विक्रांत वीर (IPS Vikrant Vir) से जुड़ी कुछ बातें (All Photos: Social Media):
- 2 / 7
विक्रांत वीर 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह मूल रूप से बिहार में नालंदा के रहने वाले हैं। आईपीएस बनने से पहले वह मर्चेंट नेवी में थे।
- 3 / 7
विक्रांत वीर के पिता बिहार में मलेरिया इंसपेक्टर के पद पर रह चुके हैं। विक्रांत वीर दो भाई और एक बहन हैं। बहन की शादी हो चुकी है और छोटा भाई इंजीनियर है।
- 4 / 7
1997 में झारखंड के पलामू से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद वह मुंबई की मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज से बीएससी करने चले गए। साल 2011 में उनका चयन मर्चेंट नेवी में हो गया।
- 5 / 7
नौकरी करते हुए वह यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे। आखिरकार साल 2014 में उनका सेलेक्शन आईपीएस के लिए हो गया। उनकी पहली तैनाती कानपुर में बतौर एएसपी हुई।
- 6 / 7
कानपुर से विक्रांत वीर फैजाबाद और बलिया के एसएसपी भी रहे। उसके बाद वह लखनऊ ग्रामीण के एसपी बने। बतौर एसपी हाथरस विक्रांत वीर का पहला जिला था।
- 7 / 7
हाथरस के एसपी की जिम्मेदारी विक्रांत वीर ने इसी साल जून के महीने में संभाली थी। हालांकि हाथरस में लड़की के साथ घटे इस जघन्य अपराध के बाद विक्रांत वीर को सस्पेंड कर दिया गया है।