191 करोड़ के Bombardier Challenger 650 में उड़ेंगे गुजरात के सीएम, देखें अंदर की तस्वीरें
- 1 / 9
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी अब 191 करोड़ के एयरक्राफ्ट Bombardier Challenger 650 से सफर करेंगे। Bombardier Challenger 650 गुजरात सरकार के पास दो हफ्तों के अंदर पहुंच जाएगा। इस आधुनिक तकनीक और सुविधा से लैस एयरक्राफ्ट के खरीद की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। फिलहाल पिछले 20 सालों से गुजरात सरकार के सीएम और राज्य के अन्य विशिष्ट लोगों के लिए Beechcraft Super King एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। Bombardier Challenger 650 बीचक्राफ्ट सुपर किंग से हर मामले में खास और उपयोगी है। जहां बीचक्राफ्ट सुपर किंग में 9 लोगों के बैठने की सुविधा थी वहीं Bombardier Challenger 650 में 12 लोग सवारी कर सकते हैं। आइए डालते हैं इस एयरक्राफ्ट के अंदर की तस्वीरों पर एक नजर और जानते हैं इस 191 करोड़ के जहाज की क्या हैं खूबियां( All Pics: Bombardier Challenger 650):
- 2 / 9
12 सवारियों की क्षमता वाले Bombardier Challenger 650 की उड़ान क्षमता करीब 7000 किलोमीटर है। यह 870 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।
- 3 / 9
इस नए एयरक्राफ्ट से लंबी दूरी की यात्रा की जा सकती है। यहां तक की चीन जैस पड़ोसी देश भी जाया जा सकता है। इससे पहले Beechcraft Super King एयरक्राफ्ट से ज्यदा दूरी का सफर तय नहीं किया जा सकता था।
- 4 / 9
इस Bombardier Challenger 650 में विश्वस्तरीय आलीशान केबिन है। केबिन देखने में किसी पांच सितारा होटल के मीटिंग रूम से कम नहीं लगता।
- 5 / 9
एयरक्राफ्ट में साधारण विमानों की अपेक्षा थोड़ी बड़ी खिड़कियां लगाई गई हैं जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।
- 6 / 9
इसके केबिन को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे सफर करने वाले के कम्फर्ट में किसी तरह की कमी ना आए। यात्री इसमें आराम से टहल भी सकते हैं। केबिन को काफी स्पेशियस बनाया गया है।
- 7 / 9
इस विमान के वाशरूम भी काफी लग्जरियस हैं।
- 8 / 9
बात अगर कॉकपिट की करें तो पायलटों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें नेविगेशन से लेकर विमान के संचालन तक की आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
- 9 / 9
गुजरात सरकार पिछले 5 सालों से इस विमान को खरीदने की प्रक्रिया में लगी थी जो अब जाकर पूरी हो रही है। नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते तक ये जहाज गुजरात सरकार के बेड़े में शामिल हो जाएंगे।
No Comments.