कहीं पुलिस पर तानी तलवार तो कहीं बरसाईं लाठियां, ये 10 तस्वीरें देख आगबबूला हुए लोग
- 1 / 10
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में जमकर उपद्रव हुआ। नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर निकाली। देखते ही देखते रैली में हिंसा भड़क उठी। पुलिस की तरफ से लाठियां चलती दिखीं तो प्रदर्शनकारियों की भी हिंसक तस्वीरें सामने आईं। आइए देखें उस उपद्रव की वो तस्वीरें जिन्हें देख सोशल मीडिया में बड़ा तबका भड़का हुआ है।
- 2 / 10
किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंस हुए माहौल में करीब 300 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
- 3 / 10
कई प्रदर्शनकारी लाठी और तलवार के साथ पुलिसवालों से भिड़ते दिखे।
- 4 / 10
तस्वीर में एक प्रदर्शनकारी पुलिसवाले पर लाठियां बरसाता दिख रहा है।
- 5 / 10
पुलिसवाले ने लाठियां भांजते युवक के सामने हाथ जोड़ लिये कि वह उनपर रहम करे।
- 6 / 10
प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी भी करते दिखे।
- 7 / 10
लाठी लिये प्रदर्शनकारियों से रहम की गुहार लगाते दो सुरक्षाकर्मी।
- 8 / 10
कुछ पुलिसवालों को प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए लाल किले की दीवार से कूदना पड़ा।
- 9 / 10
लाल किले पर भारी संख्या में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों में से कुछ के पास तलवारें भी थीं।
- 10 / 10
एक सुरक्षाकर्मी पर तलवार ताने इस प्रदर्शनकारी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर्स हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों को किसान की आड़ में छिपे दंगाई बता रहे हैं। (All Photos: PTI, Indian Express & Social Media)