
फरीदाबाद में पीड़ित दलित परिवार से मिलने यहां आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गरीबों को ‘‘दबाने की राजनीति’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं। (पीटीआई फोटो)

राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और पूरी भाजपा और संघ का यही रूख है। उनका रुख है कि यदि कोई कमजोर है तो उसे दबाया जा सकता है। आपने जो देखा है वह इसी रुख का परिणाम है।’’(पीटीआई फोटो)

राहुल ने कहा, ‘‘हरियाणा में गरीबों के लिए कोई सरकार नहीं है और गरीब लोगों को यहां निशाना बनाया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है। मैंने पीड़ितों के परिवार को भरोसा दिलाया है कि सरकार पर दबाव बनाने के लिये वे जो कुछ भी मुझसे चाहते हैं, मैं उनके लिए वह करूंगा।’’(पीटीआई फोटो)

एक संवाददाता के इस सवाल पर कि क्या वह इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं, राहुल ने आक्रोशित स्वर में कहा, ‘‘किसी के यहां आने पर जब कोई ऐसा कहता है, तो यह अपमानजनक है। यह मेरे लिए अपमानजनक नहीं है। यह इन लोगों के लिए अपमानजनक है। फोटो खिंचवाने का मौका क्या होता है? आपका क्या मतलब है? लोग मर रहे हैं। मैं ऐसे स्थानों पर आता रहूंगा।’’(पीटीआई फोटो)

उन्होंने यहां एकत्र हुए ग्रामीणों और पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की। (पीटीआई फोटो)