‘मुझे पता है संसद में कमाल करोगी’, Urmila Matondkar की रैली में आशीर्वाद देने पहुंचीं शबाना आजमी
- 1 / 6
Elections 2019: इस बार के लोकसभा चुनावों में वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने हिस्सा लिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दिनों 2019 लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। महाराष्ट्र की चुनावी लड़ाई इस बार बेहद रोमांचक होने वाली है। मायानगरी के लोग इस बार के चुनाव के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। मुंबई नॉर्थ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर इन दिनों पूरे जोश के साथ 2019 के चुनावों के प्रचार में बिजी हैं। पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने वाली 'रंगीला गर्ल' की रैली में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। उर्मिला न सिर्फ अपने सादगी भरे लिबासों को लेकर बल्कि अपने स्पीच को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि मुंबई नॉर्थ सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है और उर्मिला इस बार इस सीट जीतने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं। हाल ही उर्मिला की रैली में आशीर्वाद देने शबाना आजमी पहुंची। उन्होंने उर्मिला की हौसला अफजाई कर खूब तारीफ की। (All Pics- Shabana Azmi Twitter)
- 2 / 6
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उर्मिला की रैली की तस्वीरें शेयर कर लिखा, ''उर्मिला तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं''।
- 3 / 6
शबाना ने उर्मिला के पक्ष में एक के बाद एक ट्वीट किए और कांग्रेस प्रत्याशी की तीराफों के पुल बांधे। शबाना ने कहा, ''उर्मिला तुम्हारे साथ मेरा पूरा समर्थन और आशीर्वाद है। तुम संसद में राजनीति की एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरोगी। तम्हारे अंदर जोश है।''
- 4 / 6
बता दें कि उर्मिला की रैली में शबाना आजमी ने भी उन्हें वोट देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।
- 5 / 6
फिल्मी दुनिया में तो उर्मिला ने खूब नाम कमाया लिहाजा अब देखना यह होगा कि राजनीति पारी में वह कैसा प्रदर्शन कर पाती हैं यह तो चुनाव के रिजल्ट के बाद ही मालूम होगा।
- 6 / 6
उर्मिला की रैली में उमड़ी भीड़।