कोई IIT से एमटेक तो कोई यूएस ग्रैजुएट, अरविंद केजरीवाल के पीछे डटकर खड़ी रहती है ये ‘सुपर 6’
- 1 / 7
Arvind Kejriwal तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को को वह सीएम पद की शपथ लेंगे। राजनीति में आने के बेहद कम समय के अंदर ही दिल्ली में केजरीवाल की लोकप्रियता और प्रचंड जीत चर्चा का विषय है। हालांकि आज जिस जीत के लिए आम आदमी पार्टी को लोगों की तालियां मिल रही हैं उसके पीछे अरविंद केजरीवाल की एक टीम है। ये कोर टीम पर्दे के पीछे से पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए जी जान से जुटी रही। आइए जानते हैं इस कोर टीम में कौन लोग हैं शामिल: (AP Photo/Manish Swarup)
- 2 / 7
Kapil Bhardwaj: कपिल भारद्वाज आम आदमी पार्टी के लिए काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने AAP के लिए ऑपरेशन, मीडिया, पीआर, पब्लिसिटी जेसे काम संभाले हैं। कपिल अमेरिके से ग्रैजुएट हैं। कपिल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट से लेकर स्टार कैंपनेर्स के शेड्यूल पर काम करने तक की सफलतापूर्वक जिम्मेदारी निभाई।
- 3 / 7
Ashwathi Murlidharan: आश्वती मुरलीधरन आरटीआई आंदोलन के समय से ही अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल के टाउनहॉल प्रोग्राम उन्हीं के दिमाग की उपज थी। आश्वती ने वॉलंटियर मैनेजमेंट के साथ-साथ जनसभाओं की भी निगरानी में भी अहम भूमिका निभाई है।
- 4 / 7
Jasmine Shah: जैसमीन शाह साल 2016 में आप के साथ जुड़े। दिल्ली चुनावों के दौरान वह मीडिया से जुड़े मामलों और मेनिफेस्टो कमिटी के मेंबर रहे। IIT मद्रास से बीटेक-एमटेक करने वाले जैसमीन आप सरकार की डायलॉग एंड डिवेलपमेंट कमिशन के वाइस चेयरपर्सन भी रहे हैं।
- 5 / 7
Preeti Sharma Menon: प्रीति शर्मा मेनन आम आदमी पार्टी की नैशनल इग्जेक्युटिव मेंबर और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। प्रीति ने देश के बाहर विंग बनाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा है। इसके साथ ही वह फंड बढाने और पार्टी का सोशल मीडिया संभालने जैसे काम भी कर चुकी हैं।
- 6 / 7
Prithvi Reddy: पृथवी रेड्डी बेंगलुरु के रहने वाले हैं। पृथ्वी क्राउड फंडिंग की निगरानी करते हैं। साथ ही ये वॉलंटियर्स की टीम को भी लीड करते हैं। पृथ्वी नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब और म्यूजिकल वॉक जैसे इवेंट्स करा कर लोगों तक पार्टी की नीतियां पहुंचाते हैं।
- 7 / 7
Hitesh Pardesi: डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में हितेश परदेशी एक बड़ा नाम हैं। वह AIB के साथ भी काम कर चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान उनके मजेदार कंटेंट काफी चर्चा में रहे। इस चुनाव में हितेश ने कंटेंट राइटिंग के साथ ही एडिटिंग का भी काम बखूबी किया जो सोशळ मीडिया में काफी पसंद किया गया। (Photo: WODROB)