कोरोना: संकट की इस घड़ी में ‘दर्जी’ बन गए BJP सांसद, जज्बा देख लोग कर रहे सलाम
- 1 / 7
कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ ही तमाम सामाजाकि संगठन और मशहूर हस्तियां भी काम कर रही हैं। हर कोई इस संक्रमण से उपजे हालातों से निपटने में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन मिश्रा के योगदान की हर कोई तारीफ कर रहा है। (All Photos: @janardanmishrabjp/twitter)
- 2 / 7
दरअसल बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा कोरोना से बचाव के लिए खुद मास्क की सिलाई में लगे हुए हैं।
- 3 / 7
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह गांव में जरूरतमंदों को मास्क बांटने भी खुद ही जाते हैं।
- 4 / 7
वह रीवा में कौशल विकास केंद्र पर तमाम महिलाओं से मास्क बनवा रहे हैं। मास्क के लिए कपड़ा भी वह स्वयं उपलब्ध करवा रहे हैं।
- 5 / 7
- 6 / 7
लोग जनार्दन मिश्रा के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें सलामी दे रहे हैं।
- 7 / 7
पूर्व में पीएम नरेंद्र मोदी भी स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सांसद जनार्दन मिश्रा की पीठ थपथपा चुके हैं। ‘पीएम मोदी चाहें तो ले लें पूरे 5 साल का वेतन’, कोरोना से जंग में रवि किशन की पेशकश