दिल्ली में पॉल्यूशन पर अहम बैठक छोड़ इंदौर में पोहे-जलेबी खाते दिखे BJP MP गौतम गंभीर
- 1 / 7
शुक्रवार 15 नवंबर को दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मामलों से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की संसद भवन एनेक्सी में बैठक होने वाली थी। लेकिन बैठक में भाग लेने वाले 30 सांसदों में से सिर्फ 5 सदस्य वहां पहुंचे। ऐसे में बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में गौतम गंभीर को भी आना था, लेकिन वे भी गायब थे। गौतम गंभीर दिल्ली से दूर इंदौर में पोहे जलेबी खाते दिखे जिस पर सोशल मीडिया में कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि इंदौर में भारत और बांग्ला देश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कमेंट्री के लिए गौतम वहां पहुंचे हैं।
- 2 / 7
दरअसल क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंदौर से ये तस्वीरें ट्वीट की हैं।
- 3 / 7
तस्वीर में लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ ही गौतम गंभीर भी दिख रहे हैं।
- 4 / 7
इन तस्वीरों पर गौतम गंभीर को ट्रोल करते हुए लोग लिख रहे हैं कि जहां भयंकर प्रदूषण से दिल्ली का दम घुट रहा है वहीं यहां के सांसद अहम मीटिंग छोड़ जलेबियां खा रहे हैं।
- 5 / 7
बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली के प्रदूषण पर काफी चिंता व्यक्त की थी।
- 6 / 7
उन्होंने दिल्ली के जहरीले माहौल पर आम आदमी पार्टी को ट्रोल करते हुए ये ट्वीट भी किया था।
- 7 / 7
अब जब संसद भवन एनेक्सी में होने वाली इस बैठक में गंभीर को मौजूद होना था तो वहीं उन्होंने मैच में कमेंट्री को ज्यादा तरजीह देते हुए इंदौर का रुख कर लिया।
No Comments.