”आग” लगी तो ट्रक से उतर, कारों के काफिले में लौटे अमित शाह, देखिए हिंसा की तस्वीरें
- 1 / 6
कोलकाता में 14 मई को अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा भड़क जाने से उन्हें कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा। उन्हें ट्रक से उतार कर कारों के काफिले में लौटना पड़ा। हिंसा भड़काने का आरोप बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे पर लगा रही हैं। अमित शाह ने 15 मई को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने साजिशन, जान-बूझ कर रोड शो पर हमला किया। बीजेपी चीफ ने ये भी कहा कि वो सौभाग्यशाली थे जो बच गए वर्ना कुछ भी हो सकता था। उन्होंने चुनाव आयोग से इसके लिए ममता बनर्जी पर कार्रवाई करने की मांग की। रोड शो में डंडे चले, पत्थर, बोतलें फेंकी गईं। कई लोग जख्मी हुए। मोटरसाइकिलों में आग लगाई गई। ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई। हिंसा की कुछ तस्वीरें देखिए:
- 2 / 6
मंगलवार को अमित शाह की रैली के दौरान पुलिस वालों से भिड़ते बीजेपी कार्यकर्ता। (Express photo by Shashi Ghosh)
- 3 / 6
विद्यासागर कॉलेज के बाहर इकट्ठी भीड़ को नियंत्रित करती कोलकाता पुलिस। (Express Photo)
- 4 / 6
रोड शो में हुए बवाल में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
- 5 / 6
हिंसा के दौरान आग बुझाते पुलिसकर्मी। (फोटो- पीटीआई)
- 6 / 6
बता दें कि 19 मई को आखिरी चरण के मतदान के लिए अमित शाह का रोड शो मंगलवार को कोलकाता में था। इस बार बीजेपी को पश्चिम बंगाल से काफी उम्मीदे हैं। (फोटो सोर्स- पीटीआई)