
अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद देश गुस्से में है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। मामले में एसआईटी जांच को गठित होने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस वारदात का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांच पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है। वहीं बच्ची से रेप की आशंका भी जताई जा रही है। लेकिन पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं पीड़ित मां ने कहा 'शादी के बाद भगवान से बड़ी मन्नता के बाद मेरी गोद में नन्ही परी आई थी बड़े ही प्यार से उसका नाम रखा था जिसको आज कुछ लोगों ने मुझसे छीन लिया है। मुझे अपना दर्द बयां करना है इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी को मेरे पास आना पड़ेगा और मेरे दुख हो सुनना पड़ेगा और मैं सिर्फ यही हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहती हूं। मेरी बेटी के साथ जिन्होंने यह जघन्य अपराध किया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा तो मिलेगी लेकिन इस मां को तब शांति मिलेगी जब इन अपराधियों को फांसी के फंदे पर लटकता देखूंगी।'

वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि 'जेल में बंद रेप के आरोपी से भाजपा के सांसद मिलने जाते हैं। डीजीपी साहब के घर के बाहर से अपहरण हो जाते हैं। अलीगढ़ में चार दिन तक बच्ची की तलाश में जुटी नाकाम पुलिस हाथों में लाश लेकर आती है। ये तस्वीर है यूपी में व्याप्त जंगलराज की।' (सभी तस्वीरें: अवनीश कुमार)