-
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी सियासत में हैं और खासी लोकप्रिय भी हैं। मरियम सियासत में अपनी सक्रियता के अलावा अपने स्टाइल और ग्लैमरस स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि ग्लैमर के तौर पर उनकी आंखों पर चश्मे का फ्रेम भर ही बदलता दिखता है, लेकिन वह खूबसूरत इतनी हैं कि किसी फिल्मी हीरोइन की तरह उन्होंने भी फैन्स की एक अच्छी-खासी फौज खड़ी कर रखी है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा नें रविवार (4 फरवरी) को मरियम नवाज अपने पिता नवाज शरीफ के साथ एक जनसभा में पहुंची और वहां कि इमरान खान वाली तहरीक-ए-इंसाफ सरकार पर जमकर निशाना साधा। खैबर पख्तूनवा में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, इसलिए पाकिस्तानी पार्टियां वहां अपना दमखम लगाने में लग गई है। मरियम की बातों और खूबसूरती का जादू वोट में भी तब्दील होगा, यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान में मरियम के अलावा भी कई मोहतरमाएं राजनीति के शतरंज की माहिर खिलाड़ी हैं और उनके जैसी खूबसूरत भी। यहां हमनें ऐसी ही 10 पाकिस्तानी महिलाओं की फेहरिस्त तैयार की है। (फाइल फोटो- एपी)
-
हीना परवेज बट पंजाब प्रांत की विधायक हैं। पढ़ाई लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज से की है और यहां से गोल्ड मेडलिस्ट हैं। खूबसूरत इतनी हैं कि पारंपरिक पाकिस्तानी परिधान पहनें या पश्चिमी, दोनों में ही बेहद आकर्षक लगती हैं, लेकिन हीना अपनी खूबसूरती से ही नहीं, बल्कि बाल विवाह और घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से भी पाकिस्तानी आवाम के बीच जानी जाती है। हीना सियासत के रास्ते पाकिस्तान में बदलाव लाना चाहती हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
-
इस फेहरिस्त में तीसरा नाम आइला मलिक का है। आइला का अनूठा सौंदर्य किसी को भी अपनी गिरफ्त में जकड़ सकता है। लेकिन राजनीति के जरिये आइला आवाम के लिए काम करना चाहती है। आइला पूर्व क्रिकेटर और नेता इमराम खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़ी हैं। आइला का राजनीति से पुराना नाता भी है। वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति फारूख अहमद खान लेघारी की भतीजी और पूर्व संघीय मंत्री सुमायरा मलिक की बहन हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
-
अलीजे इकबाल हैदर सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय कानून और मानवाधिकार कानून को लेकर विशेष ज्ञान रखती हैं। अलीजे नेशनल असेंबली की सदस्य रह चुकी हैं। अलीजे के पिता इकबाल हैदर सांसद थे। वह अपने पिता के मानवाधिकारों के लिए समर्पित काम को आगे बढ़ाने के लिए सियासत में आईं। 2003 के पाकिस्तान के आम चुनावों में वह सिंध प्रांत से महिला आरक्षित सीट पर जीती थीं। अलीजे बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की प्रवक्ता भी हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
-
खूबसूरत काशमाला तारिक राजनीति में अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। काशमाला 2000 से 2012 तक दो बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से महिला आरक्षित सीट पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कैद-ए-आजम) की तरफ से सांसद रह चुकी हैं। काशमाला महिला अधिकारों की लड़ाई लड़ती हैं। वह अपने पहनावे और बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
-
हीना रब्बानी खार पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की विदेश मंत्रालय संभालने वाली महिला रह चुकी हैं। हीना रब्बानी खार पाकिस्तान के मशहूर राजनेता गुलाम नूर रब्बानी की बेटी हैं। वह पंजाब के पूर्व गवर्नर और मुख्यमंत्री गुलाम मुस्तफा खार की भतीजी हैं। हीना की खूबसूरती के चर्चे दुनिया भर में हो चुके हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
-
मारवी मेमन राष्ट्र हित में बुलंदी से आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं। वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की तरफ से मौजूदा सांसद हैं। इससे पहले भी वह 2008 से 2012 तक सांसद रही हैं। पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ के पसंद के नेताओं में मारवी का नाम शामिल है। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
-
सुमायरा मलिक पाकिस्तान की मशहूर राजनीतिज्ञ, समाज सेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं। सुमायरा मलिक अल्लाहयार खान की बेटी और कालाबाग के नवाब अमीर मोहम्मद खान की पोती हैं। सुमायरा उन महिलाओं में से एक हैं जो उम्रदराज होते हुए और आकर्षक दिखने लगी हैं। सुमायरा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सरदार फारूख खान लेघारी की भतीजी हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
-
सासुई पलीजो पाकिस्तान की खूबसूरत उदारवादी नेता और एक स्तंभकार की हैसियत से जानी जाती हैं। वह सिंध प्रांत से आती हैं और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता हैं। सासुई का सिंधी सौंदर्य की देखते ही बनता है और इस वजह से उनकी लंबी फैन फॉलोविंग है। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
-
शाजिया मारी सिंधी बलोच पाकिस्तानी नेता और वर्तमान में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की तरफ से सांसद हैं। वह सिंध की सूचना और विद्युत शक्ति प्रांतीय मंत्री भी हैं। सिंध से वह पहली बार 2002 और फिर 2008 में सांसद चुनी गई थीं। वह सिंध के रसूखदार और राजनीतिज्ञों के परिवार से ताल्लुक रखती है। (फोटो सोर्स- फेसबुक)
