
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि कहानी आगे बढ़ते ही शो में नए करेक्टर्स शामिल हो गए। शो का हिस्सा बनी करिश्मा सांवत शिवांगी जोशी की ऑनस्क्रीन बेटी बनी हैं। आरोही का किरदार निगेटिव है और इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ करिश्मा निभा रही है।

करिश्मा सावंत का जन्म 3 जुलाई 1997 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। वह एक जानी-मानी अदाकारा, मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं। करिश्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में रहकर ही पूरी की है। पढ़ने-लिखने में करिश्मा सावंत काफी माहिर छात्रा रही हैं।

रिश्मा सावंत को बचपन से ही डांस करने का शौक है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपनी डांस की वीडियो भी अपलोड करती रहती हैं।

करिश्मा सावंत ने यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से अपना टीवी डेब्यू किया है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले करिश्मा सावंत स्पाइसजेट लिमिटेड कंपनी में महिला प्रबंधक के तौर पर काम कर चुकी हैं।

करिश्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और रियल लाइफ में काफी बोल्ड भी। उनकी कई फोटोज वायरल भी हुई हैं।

करिश्मा अपनी ऑनस्क्रीन मां शिवांगी जोशी की तरह ही बेहद स्टाइलिश और एक्टिंग में परफेक्ट हैं।

Photos: Social Media