
बालिका वधू की आनंदी बन चुकी शिवांगी भले ही अब अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में छा चुक हैं,लेकिन एक वक्त ऐसा था जब लोग इन पर इतने ताने कसे थे कि वह शूटिंग करते हुए रो पड़ी थीं।

शिवांगी जोशी उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ। शिवांगी ने साल 2013 में टीवी शो ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

शिवांगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका सेट पर कुछ लोगों ने शूट के पहले दिन बहुत मजाक बनाया था।

शिवांगी का कहना था कि उनके सामने ही लोग उन्हें एक्टिंग न आने पर ताने कस रहे थे। यह सब सुनकर वह बेहद नर्वस हो गई थीं और वह खुद पर काबू न रख सकीं और फूट-फूटकर रो पड़ी थीं।

शिवांगी ने बताया था कि जब उनका पहला शॉट था तो उन्हें कैमरा लुक देने के लिए कहा गया। उनका वह पहला दिन था, इसलिए नहीं मालूम था कि कैमरे में नहीं देखते। शिवांगी ने जैसे ही कैमरे में देखा तो डायरेक्टर ने शॉट कट कर दिया।

इसके बाद सेट पर मौजूद लोग बातें बनाने लगे। कहने लगे, ‘बच्ची है। कहां से ले आए? ऐक्टिंग तो आनी चाहिए।’ किसी ने कहा कि सिर्फ शक्ल देखकर ले आए।’

शिवांगी ने कहा था कि इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि अब वह किसी को ताने का मौा नहीं देंगी और दूसरे दिन ऐसा शॉट दिया कि लोग देखते ही रह गए।

बता दें कि, साल 2013 में डेब्यू के बाद शिवांगी ने पॉप्युलर टीवी शो ‘बेइंतेहा’ में आयत हैदर का रोल प्ले किया था। इस शो में ऐक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रतीका राव लीड रोल में थीं और शिवांगी ने उन्हीं की छोटी बहन का रोल किया था। Photos: Social Media