
बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण ज्यादा चर्चाओं में रही हैं। शत्रुघ्नन सिन्हा (Shatrughan Sinha) संग असफल प्यार और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) से तलाक ने उनकी जिंदगी का डार्क साइड रहा है। शत्रुघ्न के शादी करने के बाद रीना ने भी शादी कर ली थी, लेकिन इस शादी से पहले उन्होंने शत्रुघ्न के साथ न केवल फिल्म में काम करने से इंकार किया था, बल्कि उन्हें एक धमकी भी दी थी।

‘एनिथिंग बट खामोश’ (Anything But Khamosh) लिखने वाले एस प्रधान ने अपनी किताब में बताया है कि रीना रॉय, शत्रुघ्न सिन्हा के पूनम से शादी करने के बाद बेहद नाराज थीं।

कालीचरण’ फिल्म से रीना और शत्रुघ्न करीब आए थे और जब रीना यह उम्मीद कर रही थीं कि शत्रुघ्न उनसे शादी करेंगे, वह साल 1980 में पूनम से शादी कर लिए थे।

किताब के अनुसार शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय के करीब बने रहे थे। पूनम से शादी करने के बाद भी शत्रुघ्न रीना रॉय को भूल नहीं पाए थे।

एस प्रधान ने अपनी किताब में लिखा था कि शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर चोरी छिपे रीना से मिलने जाया करते थे। रीना और शत्रुघ्न की जोड़ी उन दिनों खूब हिट थी।

पहलाज निहलानी ‘हथकड़ी’ में भी रीना और शत्रुघ्न को कास्ट किया था और फिल्म के हिट होने पर वह एक और फिल्म आंधी-तूफान इस जोड़ी पर बनाना चाहते थे, लेकिन रीना ने ये फिल्म करने से मना कर दिया।

पहलाज ने रीना को काफी मनाया तो रीना ने भी कह दिया कि वह अपने दोस्त को जाकर बोल दें कि की वह जल्दी ही शादी करने जा रही हैं। अगर वह 8 दिन में उनसे शादी नहीं करेंगे तो किसी से भी शादी कर सकती हैं।

पहलाज निहलानी ने शत्रुघ्न को रीना का मैसेज जैसे ही दिया वह बौखला गए। उन्होंने रीना को फोन किया और बच्चों की तरह उनके सामने रोने लगे थे। बावजूद रीना नहीं पिघली और फोन काट दिया।

बाद में पहलाज ने शत्रुघ्न सिन्हा को समझाया कि उसे शादी करने दो। रीना फिर दोबारा शत्रुघ्न की फिल्म में काम नहीं किया और आंधी-तूफान में शत्रुघ्न के अपोजिट हेमा मालिनी को कास्ट किया गया।

फिल्म आंधी-तूफान 1985 में रिलीज हुई थी, लेकिन रीना रॉय ने करीब पांच साल बाद साल 1989 में क्रिकेटर मोहसिन से शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी भी हुई और बाद में इनका तलाक हो गया।(All Photos: Social Media)